एक्सप्लोरर
Advertisement
बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से बेचेंगी स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें क्या है इसकी खासियत
नए साल के पहले दिन ही सभी जीवन बीमा कंपनियों ने स्टैंडर्ड टर्म पॉलिसी शुरू की है. इसका नाम सरल जीवन बीमा है.
नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को एक अप्रैल से स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने को कहा है. बीमा कंपनियों को अनिवार्य रूप से इसकी पेशकश करनी है. इसके साथ ही इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को एक अप्रैल, 2021 से स्टैंडर्ड ट्रैवल पॉलिसी लाने को भी कहा है.
इन पॉलिसियों की खास बात यह होगी कि इन्हें अलग-अलग कंपनियां लॉन्च करेंगी लेकिन इनमें भाषा और अन्य बातें बिल्कुल एक होंगी.
बता दें नए साल के पहले दिन ही सभी जीवन बीमा कंपनियों ने स्टैंडर्ड टर्म पॉलिसी शुरू की है. इसका नाम सरल जीवन बीमा है. यह कदम भी इरडा के निर्देश पर ही उठाया गया है.
क्या कहा है इरडा ने?
- इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों से आग और संबद्ध खतरों के जोखिम को कवर करने वाले तीन स्टैंडर्ड प्रोडक्ट लॉन्च करने को कहा है.
- इरडा ने कहा कि स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स (एसएफएसपी) पॉलिसी में तीन स्टैंडर्ड प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे.
- इनमें भारत गृह रक्षा, भारत सूक्ष्म उद्योग सुरक्षा और भारत लघु उद्योग सुरक्षा शामिल हैं.
क्या हैं ये तीन पॉलिसियां?
- भारत गृह रक्षा मकान और घर के समान की सुरक्षा से जुड़ी है.
- भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा उपक्रमों से जुड़ी है. इसमें जोखिम का कुल मूल्य पांच करोड़ रुपये तक होगा.
- भारत लघु उद्यम सुरक्षा उपक्रमों के लिए होगी. इसमें जोखिम का कुल मूल्य 5 करोड़ रुपये से अधिक और 50 करोड़ रुपये तक होगा.
- भारत गृह रक्षा पॉलिसी आग, प्राकृतिक आपदा, दंगा, हड़ताल, गलत इरादे से नुकसान, आतंकवादी कार्रवाई जैसे जोखिम को कवर करेगी.
- भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा और भारत लघु उद्यम सुरक्षा पॉलिसी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के आर्थिक नुकसान के लिए उपयोगी है.
यह भी पढ़ें:
चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion