Job Insurance Plan Benefits: जब से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत हुई है, जब से हजारों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई (Job Losses in India) है. नौकरी न होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा कॉमन प्रॉब्लम (Common Problem) है लोन की EMI चुकाना. अगर आप सही तरह से फ्यूचर की प्लानिंग (Future Planning) करते हैं तो किसी भी आपात स्थिति (Emergency Condition) में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपात स्थिति में EMI की टेंशन से मुक्त रहना चाहते हैं तो हमारे बताए गए सॉल्यूशन को अपना सकते हैं.


नौकरी छूटने की स्थिति में नहीं रहेगी EMI भरने की टेंशन
मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी (Job Insurance Policy) की सुविधा देती हैं. जॉब छूटने की हालत में इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा बीमाधारक (Policyholder) और उसके परिवार को कई तरह की आर्थिक मदद (Financial Help) दी जाती है. अगर किसी कारण अपनी नौकरी छूट (Job Loss) गई है तो आप इस पॉलिसी की मदद से आप अपने घर के जरूरी खर्चे और बाकी EMI का भुगतान कर सकते हैं.


Home Loan और पर्सनल लोन में मिलती है बीमाधारक को राहत
आपको बता दें कि भारत में फिलहाल स्टैंडअलोन जॉब इंश्योरेंस प्लान (Standalone Job Insurance Plan) नहीं लॉन्च हुआ है. लेकिन, आप राइडर बेनिफिट (Rider Benefits) के तौर पर इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ बीमाधारक अपनी पॉलिसी में जॉब रिस्क (Job Risk) को ऐड करा सकता है. इस इंश्योरेंस का फायदा तब मिलता है जब आपकी नौकरी किसी बीमारी की वजह से या किसी दुर्घटना के कारण चली गई हो.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: कितनी बार कर सकते हैं आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में बदलाव? ये है नियम


अगर आपने किसी तरह का होम लोन या कोई और लोन ले रखा है तो यह पॉलिसी EMI भरने में मदद करेगी. इसके साथ ही कुछ राहत भी मिलती है जैसे महीने के बीच में आपको EMI भरने की टेंशन नहीं रहेगी. इससे आपको आय का दूसरा साधन खोजने का थोड़ा समय मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें: Investment Tips: क्या वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड में निवेश करने पर मिलते हैं बेहतर रिटर्न, ये हैं सभी डिटेल्स