एक्सप्लोरर
Insurance Tips: पॉलिसी लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगी परेशानी
Insurance Tips: इंश्योरेंस लेना एक अहम फैसला होता है जिसे सोच-समझ कर ही लेना चाहिए. अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सही पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए.
![Insurance Tips: पॉलिसी लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगी परेशानी Insurance Tips Keep these things in mind while buying a policy Insurance Tips: पॉलिसी लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगी परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/866918c1fcc52b533bf6898794fd45d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक फोटो
Insurance: जीवन बीमा पॉलिसी लेना जितना आसान लगता है उतना है नहीं. दरअसल इंश्योरेंस लेना एक अहम फैसला होता है जिसे सोच-समझ कर ही लेना चाहिए. अपनी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सही पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग वह पॉलिसी खरीद लेते हैं जो उनके लिए सही नहीं होती. हालांकि आपके साथ अगर ऐसा होता है तो घबराएं नहीं आपके पास एक ऑप्शन अभी बचा है. इससे पहले यह जानना होगा कि लोग गलत पॉलिसी क्यों चुन लेते हैं.
गलत पॉलिसी क्यों चुन लेते हैं लोग
- बीमा एजेंट की बात पर आंख मूंद कर यकीन करना.
- बीमा एजेंट पॉलिसी को लेकर जो दावे करता है उसे क्रॉस चेक न करना.
- ऐसा भी होता है कि आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त जो कि किसी बीमा कंपनी का एजेंट हो, आपको कोई पॉलिसी बेचे और आप रिश्ते की कद्र करते हुए बिना किसी सवाल के पॉलिसी खरीद लें.
हर जानकारी खुद हासिल करें
- पॉलिसी लें तो पहले खुद से हर जानकारी हासिल करें.
- अपने और परिवार की जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी चुनें.
- कई पॉलिसी के बीच अच्छी तरह तुलना करें.
- विभिन्न पॉलिसियों का प्रीमियम, क्लेम सेटलमेंट रेश्यो, कुल कवर राशि और मिलने वाली सुविधाओं के बीच तुलना करनी चाहिए.
- इस काम के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स की भी मदद ली जा सकती है.
गलत पॉलिसी खरीद ली है तो न हों परेशान
- बीमा कंपनियां पॉलिसी बेचने के बाद ग्राहकों को 15 दिन का 'फ्री लुक पीरियड' (Free look period) की सुविधा देती है.
- 'फ्री लुक पीरियड' की अवधि पॉलिसी डॉक्युमेंट (policy document) मिलने से लेकर 15 दिन तक होती है.
'फ्री लुक पीरियड' में क्या करें
- पॉलिसी की सभी मुख्य बातों की जांच करें.
- बीमा की रकम, पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम की रकम, सबके बारे में जानकारी हासिल करें.
- सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने के बाद अगर आप पॉलिसी से संतुष्ट हैं तो पॉलिसी को जारी रखें नहीं तो 'फ्री लुक पीरियड' में पॉलिसी खत्म की जा सकती है.
पॉलिसी रद्द कराने पर कटेगा पैसा
- पॉलिसी रद्द कराने पर बीमा कंपनी पॉलिसी से जुड़े कुछ खर्चों को काट लेती है और प्रीमियम की बाकी रकम आपको वापस कर देती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)