Interarch Building Products IPO: स्टील कंस्ट्रक्शन का सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड  का आईपीओ सोमवार 19 अगस्त 2024 को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 600 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले मंगलवार को इसका प्राइस बैंड भी जारी कर दिया है. अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड


इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 850 रुपये से 900 रुपये के बीच तय किया है. इस आईपीओ में कम से कम 16 शेयरों का एक प्राइस बैंड तय किया है. अधिकतम 13 लॉट यानी कुल 208 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में इस आईपीओ रिटेल निवेशक 14,400 रुपये से लेकर 1,87,200 रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों को 85 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.


इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड आईपीओ के डेट्स के बारे में जानें



  • आईपीओ खुलने की डेट- सोमवार, 19 अगस्त 2024

  • आईपीओ बंद होने की तारीख- बुधवार, 21 अगस्त 2024

  • शेयरों का अलॉटमेंट- गुरुवार 22 अगस्त, 2024

  • रिफंड की डेट - शुक्रवार 23 अगस्त, 2024

  • डीमैट खाते में शेयरों का ट्रांसफर - शुक्रवार 23 अगस्त 2024

  • लिस्टिंग की डेट - सोमवार, 26 अगस्त 2024 को NSE और BSE पर होगी


इस आईपीओ में कंपनी ने QIB के लिए 50 फीसदी शेयरों को रिजर्व किया है. इसके अलावा खुदरा निवेशक 35 फीसदी शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. वहीं NII 15 फीसदी शेयरों पर बोली लगा सकते हैं.


कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति


इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी कमाई में कुल 34.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 1,123.93 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल 834.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 81.46 करोड़ और वित्त वर्ष 2022 में यह 17.13 करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें


काश, मैं टैक्स की दरों को शून्य कर पाती! बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण