PNB, Bandhan Bank Hike MCLR: कोलकाता स्थित बंधन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने लोन के ब्याज दर को महंगा कर दिया है. बंधन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में 16 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए होगा और मंगलवार यानी 28 फरवरी 2023 से लागू होगा.
बंधन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट के लिए MCLR रेट 6.71 फीसदी, जबकि एक महीने के टेन्योर के लिए ब्याज 6.71 फीसदी होगा. तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.21 फीसदी हो चुका है. वहीं छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.21 फीसदी हो गया है.
अन्य टेन्योर पर बंधन बैंक का MCLR रेट्स
एक साल की मैच्योरिटी पर एमसीएलआर रेट बढ़कर 10.96 फीसदी हो जाएगा. वहीं दो और तीन साल के टेन्योर पर एमसीएलआर रेट 10.96 फीसदी होगा. मंगलवार से अगर कोई इस टेन्योर के लिए लोन लेता है तो उसे इसी एमसीएलआर के हिसाब से लोन ऑफर किया जाएगा.
पंजाब नेशनल बैंक ने भी महंगा किया लोन
पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जो 1 मार्च से लागू होगा. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दर बढ़ोतरी की है. इससे पहले फरवरी के दौरान बैंक ने 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की थी.
कई बैंकों ने भी बढ़ाए लोन
आरबीआई की ओर से रेपो रेट में छठवीं बार बढ़ोतरी करने के बाद से ही कई बैंकों ने लोन के ब्याज में इजाफा किया था. इसमें एचडीएफसी, एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंक शामिल हैं. रिजर्व बैंक का रेपो रेट अभी 6.50 फीसदी है.
क्या होता है एमसीएलआर
MCLR या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट एक मिनिमम ब्याज है, जिसपर बैंक एक ग्राहक कर्ज देती हैं. इसे भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में पेश किया था. यह एक ऐसा ब्याज है, जिससे कम ब्याज पर कोई भी बैंक किसी को भी लोन नहीं दे सकते हैं. इसके बढ़ने का मतलब है कि आपके लोन की ईएमआई प्रभावित होगी.
ये भी पढ़ें