(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Interest Rate: इन बैंकों ने डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, HDFC, PNB, Indian Bank, ICICI सहित सभी बैंकों की नई दरें जानें
Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर अपनी डिपॉजिट दर को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया है.
Interest Rate: बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी कम होने के कारण ज्यादातर बैंक डिपॉजिट को बढ़ावा देने के लिए अपनी डिपॉजिट दरों (डिपॉजिट रेट) में बढ़ोतरी कर रहे हैं, ताकि बढ़ते क्रेडिट ऑफ-टेक का समर्थन किया जा सके. डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो दर में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के मुताबिक है. डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी से बैंकों को त्योहारी सीजन के दौरान लोन की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जमा दर
केयरएज द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर अपनी डिपॉजिट दर को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया है. अन्य सभी टर्म के लिए, एसबीआई एफडी ब्याज दरों में भी 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. एक वर्ष तक की अवधि के लिए थोक डिपॉजिट दरों में 25-50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. एक साल से अधिक समय से, दरों में 75-125 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है.
इंडियन ओवरसीज बैंक की जमा दर
इंडियन ओवरसीज बैंक ने रिटेल सावधि जमाओं के लिए डिपॉजिट दरों में 444 दिनों और तीन साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की.
इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के डिपॉजिट रेट्स
इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपनी डिपॉजिट दरों में 5-15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है.
HDFC Bank के डिपॉजिट रेट्स
दूसरी ओर, निजी क्षेत्र में, एचडीएफसी बैंक ने अगस्त में 5 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि डिपॉजिट पर ब्याज दरों में लगभग 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है.
ICICI Bank की जमा दर
आईसीआईसीआई बैंक ने अगस्त में 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की सावधि डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है.
कोटक महिंद्रा बैंक के डिपॉजिट रेट
केयरएज द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये तक की डिपॉजिट राशि के लिए चुनिंदा कार्यकाल के लिए दरों में 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है.
RBI ने 0.5 फीसदी बढ़ाई थी रेपो रेट
बता दें कि आरबीआई ने इस महीने के पहले सप्ताह में रेपो रेट बढ़ाए थे. इसके बाद कई बैंकों और एनबीएफसी संस्थाओं ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंकों की लोन बढ़ोतरी दो अंकों में बनी हुई है, जो आसानी से डिपॉजिट बढ़ोतरी से आगे निकल गई है. जबकि, ऋण बढ़ोतरी कम आधार प्रभाव, छोटे आकार के लोन, उच्च मुद्रास्फीति (महंगाई) के कारण उच्च कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और पूंजी बाजार में उच्च प्रतिफल के कारण बैंक उधारों में बदलाव से संचालित होती रही है.
ये भी पढ़ें
5G Services: जानें किस बात पर भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने की मोदी सरकार की तारीफ