Small Saving Schemes: एनएससी(NSC), पीपीएफ(PPF) और सुकन्या समृद्धि योजनाओं( Sukanya Samridhi Yojna) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 7.1 फीसदी जारी रहेगा. वहीं एनएससी पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिलता रहेगा. 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलान नहीं करने का फैसला लिया गया है. सभी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए लागू ब्याज दरों के समान रहेगी. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में ये कहा गया है. आपको बता दें 2020-21 की पहली तिमाही के बाद से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि, वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर, 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली, चौथी तिमाही (जनवरी) के लिए लागू वर्तमान दरों से अपरिवर्तित रहेगी. दरअसल छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती है.
कितना मिलेगा ब्याज
छोटी बटत योजनाओं के ब्याज दरों पर नजर डालें तो एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगा. जबकिसुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलेगा. पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 फीसदी ब्याज दर है. एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जिसका भुगतान तिमाही में किया जाएगा, जबकि पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा.
ईपीएफ पर ब्याज दरों में हुई थी कटौती
इस महीने की शुरुआत में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1फीसदी कर दिया था. जिसके तीखी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें
GAIL Share Buyback: ये सरकारी गैस कंपनी शॉर्ट टर्म में दे रहा 24 फीसदी कमाई का मौका, जानें कैसे