IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) ने आज शेयर बाजार में डेब्यू किया है और अपनी धमाकेदार एंट्री से निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन कमाकर दिया है. आईजीआई के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 510 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और ये इसके इश्यू प्राइस से 22.30 फीसदी का प्रीमियम है. आई़जीआई के शेयरों का आईपीओ प्राइस 417 रुपये प्रति शेयर पर था.
बीएसई पर किस भाव पर लिस्ट हुआ आईजीआई
आईजीआई के शेयर बीएसई पर 21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं और 505 रुपये प्रति शेयर के साथ स्टॉक एक्सचेंज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
GMP से कम रही लिस्टिंग
ग्रे मार्केट में आईजीआई के शेयर 38 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे और इस जीएमपी के मुकाबले कंपनी के शेयरों की शुरुआत थोड़ी नीचे रही है.
लिस्टिंग के बाद कैसी रही शेयर की चाल
आज के कारोबार में इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयरों में 525 रुपये का सबसे ऊपरी स्तर देखा गया था. आईजीआई के शेयरों में 472.10 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर देखा गया था.
आईजीआई के आईपीओ के बारे में जानें
आईजीआई का आईपीओ 13 दिसंबर से खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को हुआ था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 4225 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था जो आईपीओ की अच्छी सफलता से पूरा हुआ. आईपीओ में ऑफर फॉर सेल और फ्रेश शेयरों के संयोजन का पब्लिक इश्यू लाया गया था. इसका प्राइस बैंड 397 रुपये से 417 रुपये प्रति शेयर के बीच था. एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर नियुक्त किया गया था. वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज इस पब्लिक इश्यू की रजिस्ट्रार रही है.
QIB ने सबसे अधिक सब्सक्राइब कराया
बीएसई के डेटा के मुताबिक आईजीआई आईपीओ में सबसे अधिक बोलियां क्यूआईबी की तरफ से मिली हैं और उन्होंने इस आईपीओ में अपने लिए रखे गए कोटा में से 45.80 गुना सब्सक्राइब कराया है. कंपनी के आईपीओ में शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये थी.
ये भी पढ़ें
Income Tax: नवविवाहित जोड़ों को हनीमून पर जाने की जगह लगाना पड़ सकता टैक्स विभाग के दफ्तर का चक्कर!