IIJS: इंटरनेशनल ज्वैलरी शो रहा हिट, 4-6 महीने में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा, दीवाली होगी बंपर-GJEPC
GJEPC: इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो( IIJS) इस साल 4 अगस्त से 8 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया था और इसको मिले रेस्पॉन्स से GJEPC काफी खुश है. अध्यक्ष कॉलिन शाह के मुताबिक इस साल दीवाली बंपर होगी.
GJEPC: देश में हाल ही में जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल GJEPC ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो का आयोजन किया था. जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने कहा कि उसकी इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) एक्जीबिशन से आने वाले 4-6 महीनों में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो( IIJS) इस साल 4 अगस्त से 8 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया था.
GJEPC के अध्यक्ष कोलिन शाह ने क्या कहा
जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने एक बयान में कहा, "हमारा अनुमान है कि चार अगस्त से आयोजित पांच दिन की प्रदर्शनी से अगले 4-6 महीनों में 50,000 करोड़ रुपये के व्यवसाय का सृजन होगा. इसने न केवल अपने प्रतिभागियों को खुश किया है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि उत्सव और शादी के मौसम में रिटेल स्तर पर गहनों की बिक्री बढ़ेगी.
ये दीवाली होगी बंपर-GJEPC के अध्यक्ष कोलिन शाह
उन्होंने कहा कि सोने पर हाल ही में शुल्क बढ़ोतरी के बावजूद पीली मेटल के प्रति बाजार के सेंटीमेंट मजबूत बने रहे और आईआईजेएस प्रीमियर में हुई अभूतपूर्व खरीदारी को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक बंपर दिवाली होने वाली है.
जानें IIJS एक्जीबिशन में क्या था खास
इस शो में 1790 प्रतिभागियों ने अन्य वस्तुओं के अलावा सोने और सोने के सीजेड (क्यूबिक जिरकोनिया) जड़े हुए आभूषण, हीरे, जेम्स और अन्य जड़े हुए आभूषण, रिटेल कीमती पत्थर, चांदी के आभूषण, कलाकृतियां और उपहार देने वाली वस्तुओं, प्रयोगशालाओं और शिक्षा और मशीनरी को प्रदर्शित किया. जीजेईपीसी के संयोजक शैलेश संगानी ने कहा कि प्रदर्शनी में लगभग 50,000 लोग आए. इनमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, हांगकांग, पश्चिम एशिया, यूरोप, बांग्लादेश, नेपाल, रूस, थाइलैंड और मिस्र सहित 60 से ज्यादा देशों के 1500 लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें
Noida Land Rate Hike: Noida में महंगी होगी प्रॉपर्टी, नोएडा अथॉरिटी ने जमीन के दाम 20-30 फीसदी बढ़ाए
GST News: कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्सेशन को लेकर 1-2 दिन में रिपोर्ट दे सकता है मंत्रियों का समूह