International Women's Day 2023: हर साल 8 मार्च को दुनियाभर की आधी आबादी के हक के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए देशभर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. अगर आप भी अपने घर की महिलाओं और बच्चियों को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो फाइनेंशियल गिफ्ट्स दे सकते हैं. बच्ची के जन्म के साथ ही उसके माता पिता को उसकी भविष्य की चिंता होने लगती है. अगर आप भी बच्ची के जन्म के बाद उसके लिए शॉर्ट या लॉन्ग टर्म निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं तो हम आपको कई तरह के योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जिसे सरकार द्वारा चलाया जाता है. इसमें  निवेश करके आप तगड़ा ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. जानते हैं इन सरकारी योजनाओं के बारे में-


सुकन्या समृद्धि योजना


सुकन्या समृद्धि योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिस खासतौर पर बच्चियों के लिए ही बनाया गया है. इस स्कीम के जरिए आप अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के लिए निवेश करके उसके भविष्य के लिए मोटा फंड बना सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करके आप बच्ची के लिए 18 वर्ष और 21 वर्ष की आयु तक के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 7.6 फीसदी का ब्याज दर दिया जाता है. इस स्कीम में आप हर साल 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. खाते में जमा पैसों की आंशिक निकासी बच्ची के 18 वर्ष की आयु के बाद की जा सकती है. वहीं 21 वर्ष की आयु के बाद वह जमा सारे पैसे खाते में से निकाल सकती हैं.


पब्लिक प्रोविडेंट फंड


पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में निवेश करके आप अपनी बच्ची के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते है. इस स्कीम में बच्चों के लिए भी निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष है. यह भी एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है जिसमें आप 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. इसमें आप 3 साल के बाद आप लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसमें अपनी बच्ची के लिए निवेश करके आप मैच्योरिटी पर प्राप्त की गई रकम से पढ़ाई और शादी के खर्च को निपटा सकते हैं.


महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट


महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) एक नई स्कीम है जो सरकार द्वारा बजट 2023 में पेश किया गया है. इस स्कीम के जरिए आप अपनी बच्ची या घर में किसी भी महिला के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम को खासतौर पर कम आय वर्ग की महिलाओं के लिए ही बनाया गया है. इस स्कीम में मार्च 2023 में निवेश करने पर आपको 2025 तक मैच्योरिटी की राशि मिल जाएगी. इस स्कीम में 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम में आप 2 लाख रुपये की अधिकतम राशि निवेश कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Billionaires List: एलन मस्क को पछाड़कर यह शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है नेटवर्थ