Twitter New CEO: ट्विटर का सीईओ बनने के लिए एक और दावेदार सामने, इस शख्स ने एलन मस्क से पूछा आवेदन का तरीका
ईमेल को इंवेट करने का दावा करने वाले शख्स ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए आपना नाम आगे किया है. हाल ही मस्क ने ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा की पर साथ में एक शर्त लगाकर लोगों को हंसने का मौका दिया.
![Twitter New CEO: ट्विटर का सीईओ बनने के लिए एक और दावेदार सामने, इस शख्स ने एलन मस्क से पूछा आवेदन का तरीका Inventor Of Email Shiva Ayyadurai Applies For Twitter CEO Post Know details Twitter New CEO: ट्विटर का सीईओ बनने के लिए एक और दावेदार सामने, इस शख्स ने एलन मस्क से पूछा आवेदन का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/bf9b437c0580d1550dbeb7406f85666c1671969598760279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter New CEO: ईमेल को बनाने का दावा करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वीए शिवा अय्यदुरई ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए आवेदन दिया है. हाल ही में ट्विटर के मालिक और मौजूदा सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि वह जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद से ही लगातार कई लोगों ने इस पद के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है. अब इस लिस्ट में 'ईमेल का आविष्कार' करने का दावा करने वाले व्यक्ति वीए शिवा अय्यदुरई का भी नाम जुड़ गया है.
अय्यदुरई ने ट्विटर पर लिखी यह बात
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मामले पर जानकारी देते हुए वीए शिवा अय्यदुरई ने एलन मस्क को टैग करके लिखा कि मैं ट्विटर के सीईओ पद को हासिल करना चाहता हूं. मेरे पास MIT की कुल 4 डिग्री है और मैंने अब तक कुल 7 हाईटेक सॉफ्टवेयर कंपनियों को खड़ा किया है. आगे आप मुझे इस पद के आवेदन का प्रोसेस बताएं.
Dear Mr. Musk(@elonmusk):
— Dr.SHIVA Ayyadurai, MIT PhD. Inventor of Email (@va_shiva) December 24, 2022
I am interested in the CEO position @Twitter. I have 4 degrees from MIT & have created 7 successful high-tech software companies. Kindly advise of the process to apply.
Sincerely,
Dr. Shiva Ayyadurai, MIT PhD
The Inventor of Email
m:1-617-631-6874
इसके साथ ही शिवा अय्यदुरई ने मस्क पर सरकारी बैकडोर पोर्टल के जरिए सेंसरशिप लगाने का भी इल्जाम लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट शेयर करते हुए मस्क से पूछा कि क्या वह साल 2020 के मुकदमे के बाद इस बैकडोर पोर्टल को खत्म करेंगे जो ट्विटर पर सरकार की सेंसरशिप को सपोर्ट करता है.
.@elonmusk you ALREADY know that the Government Backdoor Portal into Twitter exists & is “Beyond the Law” When WILL YOU dismantle the Portal that I 1st EXPOSED in my historic 2020 Lawsuit? Otherwise, you’re part of the GOVERNMENT CENSORSHIP INFRASTRUCTURE. https://t.co/hri91g880J https://t.co/HJIlPg0Cvp
— Dr.SHIVA Ayyadurai, MIT PhD. Inventor of Email (@va_shiva) December 24, 2022
दुनिया के नंबर वन यूट्यूबर ने भी सीईओ बनने की जताई इच्छा-
दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर Mr Beast जिसके YouTube पर कुल 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ट्विटर के 16 मिलियन सब्सक्राइबर हैं उन्होंने भी ट्विटर के सीईओ बनने की इच्छा जाहिर की है. दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर ने मस्क से पूछा कि क्या वह ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं. ऐसे में ट्विटर के मालिक मस्क ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प जवाब दिया है. इस सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि वह इस बारे में विचार कर सकते हैं.
मस्क जल्द छोड़ सकते हैं ट्विटर सीईओ का पद
आपको बता दें कि मस्क ने हाल ही ट्विटर पर एक पोल का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने आम लोगों ने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ देना चाहिए. इस सवाल के जवाब में 17 लाख लोगों में से 57 फीसदी लोगों ने मस्क को पद छोड़ने की सलाह दी थी. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PAN Card: कहीं आपके पैन कार्ड का तो नहीं हुआ दुरुपयोग, फ्रॉड से बचने के लिए चेक करें इसकी हिस्ट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)