LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल 45 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर होंगे 25 लाख के मालिक
New Jeevan Anand Policy: न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एलआईसी की सबसे पॉपुलर पॉलिसी में से एक है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.
![LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल 45 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर होंगे 25 लाख के मालिक Invest 45 Rupees per day in LIC New Jeevan Anand Policy to get 25 lakh rupees at maturity know details LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल 45 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर होंगे 25 लाख के मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/9744fb4aa98bb911b9583ba8c2bbe5861685880618695279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC New Jeevan Anand Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन स्कीम्स में निवेश करके आप अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट आदि के खर्च की प्लानिंग कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद पॉपुलर स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस स्कीम का नाम है एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy). इस पॉलिसी को एलआईसी लंबे वक्त से चला रही थी और अब इसका कंपनी ने एक नया संस्करण शुरू किया है. आइए हम आपको इस पॉलिसी के डिटेल्स और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में जानें-
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक पार्टिसिपेटिंग होल लाइफ एंडोमेंट प्लान है जिसमें निवेशकों को सेविंग और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलता है. ध्यान रखें कि यह एलआईसी जीवन आनंद का ही एक नया रूप है. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें निवेश करके आप लंबे वक्त में एक तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. इस पॉलिसी के तहत आपको रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प भी मिलता है. पॉलिसीहोल्डर के पॉलिसी पूरा होने तक जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी राशि और मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलेगा. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आपको 100 वर्ष तक पॉलिसी कवर का लाभ मिल सकता है.
पॉलिसी पर मिलते हैं यह फायदे-
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के तहत जीवित रहने पर जहां पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बीमित राशि का लाभ मिलता है, वहीं मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को एक निश्चित राशि मिल जाती है. अगर आप पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित हैं तो आपको प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स छूट में भी मदद मिलेगी.
केवल 45 रुपये पर मिलेगा 25 लाख रुपये का रिटर्न
एलआईसी की न्यू आनंद पॉलिसी के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. ऐसे में अगर आप इस सम एश्योर्ड राशि का चुनाव करते हैं तो आपको 35 वर्ष की अवधि में कुल 25 लाख रुपये प्राप्त होंगे. अगर आप 35 वर्ष की अवधि का चुनाव करते हैं तो इस स्कीम के तहत आपको हर साल 16,300 और महीने के आधार पर 1,358 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं अगर हर दिन के निवेश की बात की जाए तो आपको केवल 45 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल 25 लाख रुपये के मालिक बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
अब ग्राहकों को अनचाहे मैसेज से मिलेगा छुटकारा! TRAI ने बनाया यह खास प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)