Atal Pension Yojana : अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन को लेकर प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर हैं. सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इसमें आप और आपकी पत्नी अलग-अलग खाता खोलकर मंथली 10,000 रुपये पेंशन लें सकते हैं.
क्या हैं स्कीम
Atal Pension Yojana ऐसी एक सरकारी योजना है, जिसमें आपकी ओर से होने वाला निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत आपको न्यूनतम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. यह सुरक्षित निवेश है. आपको बता दे कि सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपये निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी देती है. अगर पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं, तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. इस स्कीम में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है.
क्या हैं खास
पेमेंट के लिए 3 ऑप्शन हैं. आप Monthly, Quarterly or Half Yearly रकम जमा कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) मिलता है. एक सदस्य के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुल सकता हैं. अगर 60 साल से पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि पत्नी को मिलेगी. अगर पति और पत्नी दोनों की मौत हो जाती है, तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.
ऐसे करें निवेश
इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने सिर्फ 210 रुपये देने होंगे. अगर यही रकम हर 3 महीने में जमा करने हैं, तो 626 रुपये और 6 महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. अगर आप 18 साल के हैं और इस स्कीम से मंथली 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 42 रुपये मासिक देने होंगे.
ये भी पढ़े:
Repos Energy Tata: रतन टाटा के एक फोन कॉल ने बदली Repos Energy की किस्मत, 12 घंटे तक किया था इंतजार
Credit Card Rules: क्या आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो जरूर जानें ये नियम