आप अगर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स में छूट पाना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च तक निवेश करना होगा. टैक्स में छूट के लिए डाक घर की स्मॉल सेविंग स्कीम सबसे सही आप्शन है. इन योजनाओं में निवेश पर जहां आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा वहीं आपको इनकम टैक्स में छूट भी पा सकते हैं.


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)




  • यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है. इसमें तीन जगह टैक्स लाभ मिलता है.

  • योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं.

  • आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.


पीपीएफ के बारे में कुछ जरूरी बातें




  • पीपीएफ खाता केवल 500 रुपए से खोला जा सकता है. लेकिन बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है.

  • इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं.

  • यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है. लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

  • ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है. यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है. फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है.

  • इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है.


सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)




  • मैच्योरिटी के दौरान निवेश की गई राशि पर ब्याज टैक्स फ्री होता है.

  • योजना में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट के योग्य है.


SSY




  • इसके तहत खाता किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले ही खोला जा सकता है.

  • केवल 250 रुपए में ये खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

  • चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं.

  • यह एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.


नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC)




  • NSC में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट के योग्य होता है.

  • निवेश से प्राप्त ब्याज कर छूट के योग्य होता है.

  • निवेश से प्राप्त आय मैच्योरिटी के वर्ष को छोड़कर, वस्तुत: कर मुक्त होती है.


NSC के बारे में कुछ जरूरी बातें




  • NSC में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है.

  • इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है.

  • 1000 रुपये के साथ खाता खुलवाया जा सकता है.

  • NSC में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.


यह भी पढ़ें:


किसी मंदिर में दान करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक, ATM से कर सकते हैं इतने सारे काम