देश में कई ऐसी सरकारी स्कीम हैं, जिसमें आप छोटी-छोटी रकम निवेश करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर की विभिन्न स्मॉल सेविंग्स योजनाएं है जिसमें आप निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं को केंद्र सरकार संचालित करती है. इन योजनाओं में निवेश करने से निवेशकों को सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. सरकार हर तिमाही में इनकी ब्याज दरें तय करती है. इन योजनाओं पर ब्याज दरों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है.
किसान विकास पत्र (KVP)
निवेशक पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में निवेश कर सकते हैं. KVP पर फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र (KVP) एक तरह का प्रमाण पत्र होता है. इस स्कीम के तहत हर तिमाही में ब्याज की दर तय होती है. ब्याज दर समय समय पर सरकार संशोधित करती रहती है. 1,000 रुपये से शुरू होने वाली इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को लॉन्च किया था. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केवल बेटियों के लिए है. सुकन्या समृद्धि योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. सुकन्या समृद्धि योजना में आप 10 साल की उम्र तक की बच्ची का ही खाता खुलवा सकते हैं. साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश आप कर सकते हैं. जमा राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत आयकर छूट भी मिलती है. सिर्फ 100 रुपये के साथ इस स्कीम को खोला जा सकता है. इस योजना में PPF की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत पहले 8.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. आप न्यूनममत 20 रुपए से भी यह अकाउंट खोल सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. नॉन-चेक फैसिलिटी अकाउंट के लिए खाते में 50 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा. इस समय इस अकाउंट पर 4 फीसद की दर से ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप चैक फैसिलिटी लेना चाहते हैं तो आपके खाते में न्यूनतम 500 रुपए का बैलेंस होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:
यहां जानिए क्या होती है No Cost EMI, आपके लिए कितना है फायदेमंद
इस आसान तरीके से घर बैठे जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम