(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investment Tips: इस म्यूचुअल फंड के जरिए सोने और चांदी दोनों में कर सकते हैं निवेश! जानिए डिटेल्स
Gold-Silver Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड स्कीम से सोने और चांदी दोनों तरह की कीमती धातुओं को टारगेट किया जा सकता है. सोने को भविष्य के निवेश और बुरे वक्त के इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है.
Edelweiss Gold and Silver ETF Fund of Fund: भारत में पुराने जमाने से सोने और चांदी में निवेश को बहुत अच्छा और फायदेमंद माना जाता है. लोग प्राचीनकाल से ही सोने-चांदी में निवेश (Gold-Silver Investment) करके अपने बुरे वक्त के लिए पैसे बचाते रहे हैं. अगर आप भी सोने और चांदी दोनों में एक साथ निवेश करना चाहते हैं तो एसेट मैनेजमेंट फर्म एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट (Edelweiss Asset Management) एक शानदार स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के लिए आप सोने और चांदी दोनों में ही एक साथ निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम है Edelweiss Gold and Silver ETF Fund of Fund. यह सोने-चांदी दोनों में एक साथ निवेश करने वाली इस तरह की पहली म्यूचुअल फंड स्कीम है. इस स्कीम में आप 24 अगस्त 2022 से 7 सितंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. यानी आपके पास इसमें निवेश करने के लिए केवल दो दिनों का वक्त बचा हैं.
सोने-चांदी दोनों में कर सकते हैं निवेश
बता दें कि इस म्यूचुअल फंड स्कीम (Gold-Silver Mutual Fund) से सोने और चांदी दोनों तरह की कीमती धातुओं को टारगेट किया जा सकता है. इस स्कीम के लॉन्चिंग के वक्त Edelweiss MF के निदेशक सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा था कि वैसे तो मार्केट में सोने और चांदी को अलग-अलग टार्गेट करने वाली कई तरह की स्कीम्स मौजूद हैं, लेकिन दोनों को एक साथ टार्गेट करने वाली कोई भी स्कीम नहीं हैं. सोने को भविष्य के निवेश और बुरे वक्त के इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. वहीं चांदी में जल्दी और ज्यादा रिटर्न मिलता है. ऐसे में इस MF के जरिए आपको बेहतर रिटर्न के साथ भविष्य सुरक्षित रहने की सुनिश्चित मिलती है. यह दोनों ही एक दूसरे के पूरक की तरह काम करते हैं. इसके साथ ही इन दोनों धातुओं का इक्विटी से कम संबंध है.
जानें इस म्यूचुअल फंड के डिटेल्स-
- एडेलवेइस गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ म्यूचुअल फंड (Edelweiss Gold and Silver ETF Mutual Fund) ऑफ फंड ओपन-एंडेड स्कीम है जिसके जरिए सोने और चांदी दोनों में एक साथ निवेश किया जा सकता है.
- यह देश का पहला ऐसा MF है जिसमें आप सोने और चांदी दोनों में एक साथ निवेश किया जा सकता है.
- इसका सब्सक्रिप्शन 7 सितंबर 2022 को बंद हो जाएगा.
- इस स्कीम में निवेश करने का कोई लॉक इन पीरियड (Lock In Period) नहीं है, लेकिन 1 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको 1% राशि आपकी कट जाएंगी.
- इसमें आप कम से कम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है.
- इस स्कीम का रिटर्न सोने और चांदी के प्राइस पर निर्भर करेगा.
सोने-चांदी से मिलेगा बेहतर रिटर्न
सोने की में निवेश से आपको मुद्रास्फीति और बाजार में गिरावट के बचाव मिलता है. वहीं चांदी की बढ़त इस बात पर निर्भर करती है कि मार्केट जैसे औद्योगिक उपयोग में इसकी कितनी जरूरत है. ऐसे में गोल्ड महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देता है. वहीं चांदी बढ़ती डिमांड के साथ लोगों को बेहतर रिटर्न देने में मदद करता है. बाजार में बढ़ती मांग और सीमित सप्लाई के कारण दोनों धातुओं की मांग मार्केट में ज्यादा है. बाजार में ज्यादा डिमांड सोने में निवेश को आकर्षक बनाती है. वहीं चांदी की स्मार्टफोन (Smartphone), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) और सोलर पैनल (Solar Panel) आदि में बढ़ती डिमांड इसे आकर्षक बनाती है.
ये भी पढ़ें-
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना है इन्वेस्ट तो फोकस्ड फंड का करें चुनाव! मिलेगा मोटा रिटर्न
Fact Check: क्या सरकार आयुष योजना के तहत हर महीने दे रही है पैसे? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई