Top 5 Value Oriented Funds To Invest in 2022: नए साल के शुरु होने पर हर व्यक्ति कोई ना कोई Resolution लेता है. नए साल में क्या नया करना है. निवेश करने की सोच रहे लोग भी ये निश्चय करते हैं कि नए साल में वे बेहतर जगहों पर अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करेंगे. नए साल पर आपने भी ऐसा कुछ सोचा है तो हम आपको लिये कुछ बेहतरीन निवेश के विकल्प लेकर आए हैं. 


Value Oriented Funds में क्यों करें निवेश 


लंबी अवधि में छोटे निवेश की बदौलत अगर आप अपने लिये बड़ा एसेट बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश से बेहतर विकल्प हो नहीं सकता. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिल रहा है. बाजार कहां तक गिरेगा या कहां तक उठेगा ये कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है सभी कयास लगा सकते हैं. लेकिन आर्थिक जगत के जानकारों का मानना है भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ेगी तो जाहिर है शेयर बाजार आने वाले वक्त में नई ऊंचाईयों को छू सकता है.


ऐसे में नए साल में आप म्यूचुअल फंड में Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको  Value Oriented Funds में निवेश करना चाहिये.  Value Oriented Funds बाजार में कंपनियों में निवेश किया जाता है जिनका वैल्यु बेहद कम होता है. फंड मैनेजर्स को उन शेयर्स में भविष्य में बड़े रिटर्न देने की संभावना नजर आती है.  Value Oriented Funds सभी स्टॉक्स में करते हैं चाहे वो Large Cap, Mid Cap और Small Cap हो. 


हम आपके लिये ऐसे ही पांच बेहतरीन Value Oriented Funds लेकर आए हैं, जिसमें आप Systematic Investment Plan(SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं. 


आइए डालते हैं ऐसे पांच  Value Oriented Funds पर नजर 


1. Kotak India EQ Contra Fund - Direct Plan 


Kotak India EQ Contra Fund - Direct Plan  बेहतरीन  Value Oriented Funds में से एक है. 2013 में लॉन्च हुए इस फंड ने बीते तीन सालों में निवेशकों को 19.69 फीसदी सलाना औसतन रिटर्न दिया है. और 2013 से फंड लॉन्च होने के बाद से इसने 16.17 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Kotak India EQ Contra Fund - Direct Plan  ने 31.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 19.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 19.76 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 24 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 90.76 रुपये प्रति यूनिट है. 



2. SBI Contra Fund - Direct Plan


SBI Contra Fund - Direct Plan  भी बेहतरीन Value Oriented Funds में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 15.14 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Value Oriented Funds ने 50.95 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 25.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 19.06 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 24 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 211.19 रुपये प्रति यूनिट है. 


3. Nippon India Value Fund - Direct Plan 


Nippon India Value Fund - Direct Plan   की गिनती भी टॉप Value Oriented Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 15.61  फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Nippon India Value Fund - Direct Plan  ने 39.75 फीसदी का रिट

  • 3 सालों में इस फंड ने 20.18 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 18.82 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 24 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 127.25 रुपये प्रति यूनिट है. 


4. Invesco India Contra Fund - Direct Plan


Invesco India Contra Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप Value Oriented Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही करीब 19.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Invesco India Contra Fund - Direct Plan ने  30.64 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 19.86  फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 20.25 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 24 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 85.85 रुपये प्रति यूनिट है. 


5. ICICI Prudential Value Discovery Fund - Direct Plan


ICICI Prudential Value Discovery Fund - Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड ने एक साल में करीब 25.54 फीसदी का रिटर्न दिया है और लॉन्च से बाद से औसतन इस फंड ने 17.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.  



  • 1 साल में  ICICI Prudential Value Discovery Fund - Direct Plan ने 37.19 फीसदी का रिटर्न दिया है

  • 3 सालों में इस फंड ने 19.98 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 15.93 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 24 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 254.68 रुपये प्रति यूनिट है.