How to become crorepati: अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आप इसको आसानी से पूरा कर सकते हैं, करोड़पति बनने के लिए आपके पास एक सही प्लानिंग और निवेश करने के लिए सही प्लान होना जरूरी है. किसी भी काम को पूरा करने के लिए प्लानिंग सबसे जरूरी होती है ठीक उसी तरह करोड़पति बनने के लिए भी आपको सही स्ट्रैटिजी को फॉलो करना चाहिए. आज के समय में आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट  (Systematic Investment) के जरिए करोड़पति (how to become crorepati in india) बन सकते हैं. बता दें अगर आप हर दिन सिर्फ 30 रुपये जमा करके यानी एक महीने में सिर्फ 900 रुपये जमा करके भी करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-


हर दिन करनी है 900 रुपये की बचत
अगर आपकी उम्र 20 साल है तो आपको हर दिन 30 रुपये की सेविंग्स 60 साल तक करनी है. अगर आप ऐसा लगातार करते हैं तो आप आसानी से करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. बता दें आपको इन पैसों को हर महीने एक एसआईपी में इन्वेस्ट करने होंगे. आपको सिर्फ 40 साल तक हर महीने 900 रुपये का निवेश करना होगा. 


औसतन मिलता है 12.5 फीसदी रिटर्न
आपको बता दें अगर एक औसत रिटर्न की बात करें तो एसआईपी में करीब 12.5 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिलता है. अगर आप हर साल 10800 रुपये का निवेश करते हैं तो इस स्ट्रैटिजी के जरिए आपके पास 60 साल की उम्र में आराम से करोड़ों का फंड तैयार हो जाएगा. 


30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति?
इसके अलावा अगर आप 30 की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 30 रुपये की जगह हर रोज 95 रुपये की बचत करनी होगी. यानी कि आपको एक महीने में 2,850 रुपये एसआईपी में जमा करने होंगे. इसमें आपको करीब 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाएगा. आपको बता दें इस समय एसआईपी में निवेशकों को 25 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से मिल जाता है. इसके लिए आपको सिर्फ सही फंड का चुनाव करना जरूरी है. 


कई फंड दे रहे 30 फीसदी तक रिटर्न
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्रो ऐप के मुताबिक, ICICI pru tech direct plan growth ने निवेशकों को करीब 30 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा एक्सिस स्मॉल फंड डायरेक्ट ग्रोथ ने भी निवेशको को करीब 30 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 


डिविडेंड का भी मिलता है फायदा
इसके अलावा निवेशकों को इसमें डिविडेंड का भी फायदा मिलता है. ऐसे में आपकी इंवेस्टमेंट राशि में भी इजाफा होगा. इसके साथ ही आपके रिटर्न में भी बढ़त देखने को मिलेगी. बता दें कंपनियों निवेशकों को 2 से 6 फीसदी तक डिविडेंड मिल जाता है. 


जोखिम से ज्यादा मिलेगा रिटर्न
बता दें शेयर बाजार में निवेशकों को जोखिम ज्यादा लगता है, लेकिन जोखिम के साथ-साथ इसमें रिटर्न भी बड़ा होता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे या मिडकैप फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस तारीख को नहीं होगा काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट


IPPB: Post Office ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब गांव में भी मिलेगा होमलोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?