Investment Tips Quotes: रिटायरमेंट के पैसों को ऐसे निवेश करें, आपको मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
Plan Ahead Wealth Advisors के फाउंडर विशाल धवन का कहना है कि रिटायरमेंट पोर्टफोलियो (Retirement Portfolio) बहुत ध्यान से बनाना चाहिए. अगर किसी के पास रिटायरमेंट फंड में 5 करोड़ रुपये है.
Retirement Investment Plan : हर व्यक्ति को अपने रिटायरमेंट के बारे में खास ख्याल रखना पड़ता है. हर कोई रिटायरमेंट के बाद होने वाले खर्चों के लिए पर्याप्त फंड बनाने की कोशिश करता है. रिटायरमेंट के लिए बनाए फंड की राशि का सही आवंटन अभी जरूरी है. रिटायरमेंट पोर्टफोलियो को बहुत सोच समझकर बनाना चाहिए. फंड आवंटन के लिए आप किसी वित्तीय सलाहकार की सेवा ले सकते है. आपको फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) का आंकलन कर सही जगह पैसा लगाने में आपकी मदद कर सकता है.
ऐसे समझें पोर्टफोलियो
प्लान अहेड वेल्थ एडवाइजर्स (Plan Ahead Wealth Advisors) के फाउंडर विशाल धवन का कहना है कि रिटायरमेंट पोर्टफोलियो (Retirement Portfolio) बहुत ध्यान से बनाना चाहिए. उनका कहना है कि अगर किसी के पास रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) में 5 करोड़ रुपये है. अगर उसने 15 लाख रुपये सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर रखा है.
Short Term Mutual Funds
शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड्स (Short Term Mutual Funds) में 2 करोड़ रुपये लगा रखें हैं. इसी तरह 1 करोड़ रुपये फ्लोटिंग फंड्स में डाल रखे हैं और 50 लाख रुपये बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में और 25 लाख रुपये ओवरसीज मयूचुअल फंड (Overseas Mutual Fund) में लगा रखे हैं. कंजरवेटिव (Conservative) और हाइब्रिड फंड (Hybrid Funds) में भी उसने निवेश 25-25 लाख रुपये का निवेश कर रखा है. इसी सेविंग अकाउंट (Savings Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में भी 25-25 लाख रुपये निवेश कर रखा है तो यह एक अच्छा फंड आवंटन है.
बदलाव की है जरूरत
इस पोर्टफोलियो (Portfolio) में बस थोड़ा बदलाव की जरूरत है. यहां लिक्विड फंड (Liquid Fund) में से एग्जिट होने की आवश्कता है क्योंकि एफडी और सेविंग में जो निवेश किया है, वह इमरजेंसी के लिए पर्याप्त है. यहां निवेशक मीडियम टर्म के अच्छी क्रेडिट क्वालिटी वाले डेट फंड में निवेश किया जा सकता है. बता दे कि कंजरवेटिव हाइब्रिड फंड (Conservative Hybrid Fund) से भी पैसा निकालना चाहिए और शार्टटर्म फंड (Short Term Fund) और इंडेक्स फंड (Index Fund) के कंबिनेशन में निवेश करना चाहिए. ऐसा करने से पोर्टफोलियो कॉस्ट (Portfolio Cost) को कम करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: