LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्स में मिलेगी छूट
New Jeevan Anand Policy में मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपये बीमाधारक को Death Cover, और टैक्स छूट भी मिलती है. 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने 2190 रुपये का निवेश करना होगा.
![LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्स में मिलेगी छूट Investing ₹ 2190 every month will get a fund of 10 lakhs will get tax exemption LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्स में मिलेगी छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/18a70a43c32b5605090b384a26a89d341659430911_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC New Jeevan Anand Policy : अगर आप कम निवेश करके मोटा फण्ड लेना चाहते है. तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा योजना (Life Insurance Policy) शानदार प्लान लेकर आई है. एलआईसी का दावा है कि न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) में आपको अच्छा फण्ड मिलेगा. इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपये तो बीमाधारक को लाइफटाइम डेथ कवर (Lifetime Death Cover), और टैक्स छूट (Tax Exemption) देती है. 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने 2190 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या है पॉलिसी
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) 18 से 50 साल तक के व्यक्ति ले सकते है. इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 15 और अधिकतम 35 वर्ष है. इसमें सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. एलआईसी इस योजना में प्रीमियम (Insurance Premium) भरने के लिए भी पॉलिसीधारक को कई विकल्प देता है. इसमें आप Annual, Half yearly, Quarterly or Monthly किस्त भी भर सकते है.
ऐसे मिलेगा 10 लाख का फंड
इस पॉलिसी को 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ खरीदते हैं, तो आपको सालाना करीब 26815 रुपये जमा करने होंगे. अगर 1 दिन के हिसाब से देखें तो यह करीब 73.50 रुपये प्रतिदिन और महीने के हिसाब से 2190 रुपये होते हैं. अगर आपने 21 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपका कुल निवेश करीब 5.63 लाख के करीब हो जाएगा, जिसमें आपको मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. यह सम एश्योर्ड, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेगा.
टैक्स में मिलेगी छूट
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको इनकम टैक्स छूट (Income Tax Exemption) का फायदा भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. मैच्योरिटी या मृत्यु के समय मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)