Small Cap Equity Mutual Funds: म्यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. खास बात यह रही है कि म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने पर कहीं अधिक फायदा हुआ है.


SIP विशेषतौर पर नौकरी पेशा लोगों के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है. दरअसल SIP में पैसा हर माह निवेश किया जाता है. SIP में निवेश कभी भी बंद किया जा सकता है, कभी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. आप SIP बंद करने के बाद भी उसी स्कीम में निवेशित बने रह सकते हैं.


आक्रामक रिटर्न चाहने वाले निवेशक स्मॉल कैप फंड्स में पैसा लगाना पसंद करते हैं. हालांकि स्मॉल कैप शेयर या फंड चुनाव सावधानी के साथ करना चाहिए. स्मॉल कैप कंपनियों में अस्थिरता वास्तव में अधिक रहती है..


आज हम आपको चार अच्छे स्मॉल-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे. ये फंड लंबे समय के लिहाज से काफी बढ़िया रहेंगे. जानते हैं इन फंड्स के बारे में:-


एक्सिस स्मॉल कैप फंड



  • एक्सिस स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का 1 साल का रिटर्न 24 फीसदी है.

  • शुरुआत के बाद से इसका औसत वार्षिक रिटर्न 91 प्रतिशत रहा है.

  • फंड का अधिकांश पैसा कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी, रसायन, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स और फाइनेंशियल इंडस्ट्रीज में लगा हुआ है.


कोटक स्मॉल कैप फंड



  • इस फंड की डायरेक्ट-ग्रोथ की कुल एयूएम 5,349 करोड़ रु है.

  • कोटक स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का एक साल का रिटर्न 106.58 फीसदी रहा है.

  • शुरुआत के बाद से इसका औसत वार्षिक रिटर्न 22.24 प्रतिशत रहा है.

  • यह फंड कई तरह की इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश करता है.


यूनियन स्मॉल कैप फंड



  • यूनियन स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का 1 साल का रिटर्न 82.93 फीसदी है.

  • अपनी स्थापना के बाद से इसने औसतन 16.25 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है.

  • ये फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित एसेट्स के पोर्टफोलियो में निवेश करता है.


निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड



  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ के पास 16,633 करोड़ की एयूएम है.

  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट का 1 साल का ग्रोथ रिटर्न 97.20 फीसदी है.

  • इसने अपनी शुरुआत के बाद से प्रति वर्ष औसतन 26.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

  • फंड भारतीय शेयरों में 97.61 प्रतिशत निवेश करता है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: टेक्सटाइल सेक्टर के इन शेयर्स ने कर दिया कमाल, एक हफ्ते में 63.52% तक दिया रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इन 19 शेयर्स ने बना दिया निवेशकों को मालामाल, एक महीने में 191.82% तक दिया रिटर्न