जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा
एम्फी के आंकड़ों के अनुसार चालू साल के पहले सात माह में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का शुद्ध प्रवाह बढ़कर 4,452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
![जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा Investment in Gold ETF increased to 86 percent and reached at 921 crore rupees in July जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03153309/gold-bar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश जुलाई महीने में इससे पिछले माह की तुलना में 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सोने की कीमतें उच्चस्तर पर होने के बीच निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो में बहुमूल्य धातुओं को जोड़ने को लेकर काफी उत्साह है, जिससे वे गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं.
एम्फी ने दिए आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार इस तरह चालू साल के पहले सात माह में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का शुद्ध प्रवाह बढ़कर 4,452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 921 करोड़ रुपये का निवेश किया. इससे पिछले महीने यानी जून में उन्होंने गोल्ड ईटीएफ में 494 करोड़ रुपये डाले थे.
इस निवेश के बाद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जुलाई के अंत तक 19 फीसदी बढ़कर 12,941 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो जून के अंत तक 10,857 करोड़ रुपये थीं.
महीने दर महीने आधार पर गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का निवेश मासिक आधार पर देखा जाए, तो निवेशकों ने जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 202 करोड़ रुपये डाले. फरवरी में उन्होंने इसमें 1,483 करोड़ रुपये का निवेश किया, लेकिन मार्च में उन्होंने मुनाफा काटा और 195 करोड़ रुपये की निकासी की. अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 731 करोड़ रुपये और मई में 815 करोड़ रुपये रहा.
सोने की मांग बढ़ी है मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, अमेरिका-चीन तनाव और कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. इस वजह से सोना लगातार ऊंचाई पर जा रहा है. ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने की प्रमुख वजह यह है कि निवेशक हेजिंग के लिए सोने में पैसा लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोने के दाम में इस हफ्ते आई गिरावट, जानें किस भाव पर मिल रहा है सोना
Paytm Mall Freedom Sale के खत्म होने में बाकी चंद घंटे, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)