एक्सप्लोरर
Advertisement
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में निवेश है सुरक्षित, मिलता है FD से ज्यादा रिटर्न
डाक घर की ये चार स्कीम्स जहां एफडी से ज्यादा रिटर्न देती हैं. वहीं इनमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. निवेश के लिए यह स्कीम्स एक अच्छा विकल्प हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प रहा है. लेकिन अगर आप एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करना चाहिए.
किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, टाइम डिपॉजिट स्कीम और मंथली इनकम स्कीम जैसी योजनाओं में निवेश कर अधिक ब्याज पा सकते हैं. खास बात यह है कि इन सभी स्कीम्स में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है.
किसान विकास पत्र (KVP)
- इस स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है.
- निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए.
- निवेश करने वाले की उम्र 18 साल होना जरूरी है. नाबालिग योजना में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी.
- सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा.
- ढाई साल का लॉक इन पीरियड. इसका मतलब निवेश निकालने के लिए आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा.
- इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- NSC में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
- ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है.
- इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
- 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं.
- निवेश करने पर आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
टाइम डिपॉजिट स्कीम
- इस स्कीम में एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है. यह एक तरह की एफडी ही है.
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7% तक ब्याज दर की पेशकश करता है.
- 5 साल की सावधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं.
- 1000 रुपए का मिनिमम निवेश करना होता है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
- 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
- निवेश करने पर इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम
- यह स्कीम निवेशकों को हर महीने एक तय रकम कमाई का मौका देती है.
- इस स्कीम में सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट के तहत एक मुश्त राशि जमा की जाती है. उस रकम के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसा आता रहता है.
- अकाउंट सिंगल है तो आप 5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कराया जा सकता है. अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कराया जा सकता है. मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है.
- इस स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Credit Limit बढ़ाने का आपको भी मिला है ऑफर! फैसला लेने से पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement