भारत में पिछले कुछ सालों में सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाया है. प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू होने के बाद देश की बड़ी आबादी बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ी है. बैंकिंग व्यवस्था की पहुंच बढ़ने से लोगों के बीच निवेश और सेविंग को लेकर जागरूकता बढ़ी है. हर निवेशक की यह चाह होती है उसे किसी भी तरह के निवेश पर बेहतर रिटर्न मिले और उस निवेश में मार्केट जोखिम कम हो. अगर आप सेफ निवेश के ऑप्शन की तलाश में है तो यहां बताई गई स्कीम में निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सेफ निवेश ऑप्शन के बारे में-
1. FD में करें निवेश
पुराने समय से लोग बैंक में एफडी को एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मानते रहे हैं. अगर बैंक निवेश करने की सोच रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन है. पिछले कुछ महीनों ने कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंक शामिल है. इस बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा लाभ मिलता है. आप
2. पोस्ट ऑफिस आरडी में करें निवेश
पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की सेविंग स्कीम ऑप्शन्स के बारे में बताता रहता है. उन्हीं में से एक सेफ और ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने वाला निवेश का ऑप्शन है- पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट. इस अकाउंट में आप केवल 100 रुपये के छोटे निवेश के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं. पोस्ट आरडी में निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है. आप साल भर में जितने पैसे जमा करते हैं उस आधार पर आपको रिटर्न हासिल होगा. इस स्कीम पर पोस्ट ऑफिस 5.8 प्रतिशत ब्याज दर खाताधारकों को देता है.
3. PPF में करें निवेश
आप हर महीने सेविंग खाते से एनपीएस और पीपीएफ खातों में भी पैसे निवेश कर सकते हैं. यह एक सरकारी स्कीम है जिसमें निवेशक को ज्यादा ब्याज दर मिलता है. पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. हर महीने सेविंग आटो डेबिट ऑप्शन के जरिए पीपीएफ स्कीम में निवेश कर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के जरिए आप 10 साल के लिए हर साल कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. आपको इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के जरिए रिटर्न मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
जीवन बीमा पॉलिसी कराते वक्त अगर ये गलतियां की, तो नहीं मिलेगा इंश्योरेंस का फायदा
यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 11 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू, देखें पूरी लिस्ट