आज यानी 1 अप्रैल 2022 से नए वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत हो गई. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही निवेश की बेहतर प्लानिंग करने की जरूरत होती है. साल की शुरुआत से ही बेहतर निवेश ऑप्शन की तलाश करना बहुत जरूरी होता है. इससे साल के अंत तक आप अपने निवेश के लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं और टैक्स छूट का बेहतर लाभ प्राप्त कर पाते हैं.अगर इस नए साल में नए एसेट शामिल करने की तैयारी में है तो इन शानदार डिजिटल इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं. आज हम आपको डिजिटल निवेश के तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल होगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


डिजिटल गोल्ड में करें निवेश
पुराने समय से सोने को एक अच्छा निवेश का ऑप्शन माना जाता रहा है. लेकिन, अब सोने में निवेश के करने के तरीके में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव आ गए है. अब लोग सोने के गहने खरीदे के बजाए डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए.


आजकल कई ई-वॉलेट कंपनियां जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि जैसे कई कंपनियों ने एमएमटीसी लिमिटेड,ऑग्मेंट गोल्ड लिमिटेड और  स्विस फर्म एमकेएस पीएएमपी जैसी कंपनियों के साथ ट्राई अप करके उन्हे डिजिटल गोल्ड देने का प्लेटफॉर्म देती है.आप यहां से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप इसे असली सोने में भी बदल सकते हैं. इसमें आप केवल एक रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं.


पेंशन प्लान में करें निवेश
आजकल के समय में कई तरह के पेंशन प्लान मौजूद है जिसमें आप डिजिटली भी निवेश कर सकते हैं. इन प्लान में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट का लाभ तो मिलता ही लेकिन, इसके साथ ही आपका भविष्य भी सुरक्षित रहता है.पेंशन प्लान में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख की टैक्स छूट मिलती है.


रिकरिंग डिपॉजिट में करें निवेश
अगर आप सुरक्षित निवेश के ऑप्शन की तलाश में हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक शानदार निवेश ऑप्शन है. आज कल  बहुत से बैंक ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम ऑनलाइन खोलने की सुविधा देते हैं. गौरतलब है कि बैंक में आरडी करने पर आपको एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. जैसे-जैसे पैसे जमा होते जाते हैं वैसे-वैसे आपका ब्याज भी बढ़ता जाता है. अगर आप छोटी अवधि में बेहतर निवेश ऑप्शन की तलाश में तो यह स्कीम में निवेश कर सकते हैं.


म्‍यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. इसमें आप SIP के जरिए हर महीने भी निवेश कर सकते हैं. हर महीने छोटी राशि ऑनलाइन निवेश करके आप भविष्य में मोटा फंड बना सकते हैं. आप छोटे राशि यानी 100 रुपये से भी एसआईपी भू कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


इस बैंक ने दी अपने ग्राहकों को खुशखबरी, FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा


पेट्रोल-डीजल के बाद जनता पर एक और मार! आज से महंगा हुआ Toll Tax, इन लोगों से ज्यादा वसूला जाएगा टोल