एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investment Tips: IPO में निवेश कर न उठाना पड़े नुकसान, इसलिए जान लें ये 5 बातें
Investment Tips: कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईपीओ बाजार में बड़ा उछाल देखा गया है. इस साल कई बड़ी कंपनियां अपने IPO ला रही हैं.
Investment Tips: इस साल कई बड़ी कंपनियां अपने IPO ला रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईपीओ बाजार में बड़ा उछाल देखा गया है. आप अगर IPO में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले कुछ जरूरी जानकारियां जुटा लेनी चाहिए.
कंपनी के बिजनेस को समझें
- आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के बिजनेस को जरूर समझें.
- उसी कंपनी में निवेश करें जिसका कारोबार बाजार में अच्छा चल रहा हो.
- जिस कंपना का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा उसमें निवेश न करें.
- कंपनी की बिजनेस क्षमता का विशेलेषण करें.
- कंपनी के पास एक अच्छा बिजनेस मॉडल होना चाहिए.
- DRHP से कंपनी की स्ट्रेंथ और स्ट्रेटजी के बारे में पता लगाया जा सकता है.
- पिछले सालों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है ये पता करें. कंपनी को कितना फायदा या घाटा हुआ है. अगर कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है तो निवेश किया जा सकता है.
कंपनी से जुड़े लोगों की जानकारी हासिल करें
- निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोमोटर्स और मैनेजमेंट टीम के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें.
- कंपनी को आगे बढ़ाने में कंपनी के प्रमोटर्स और मैनेजमेंट जिम्मेदार होते हैं. इनकी कंपनी के सभी कामों में अहम भूमिका होती है.
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस
- IPO में पैसा लगाने से पहले ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें.
- कंपनी शेयर बेचकर फंड जुटाने से पहले सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर करती है.
- इससे पता चलता है कि कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी.
- इसमें निवेशकों के लिए संभावित रिस्क की भी जानकारी मिलती है.
फंड का इस्तेमाल
- कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे करने वाली है, यह जानना जरूरी है.
- निवेशक के लिए वह कंपनी अच्छी है जो यह कहे कि पैसे का इस्तेमाल आंशिक रूप से कर्ज चुकाने और बिजनेस को बढ़ाने या फिर सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना है.
निवेश को लेकर रहें स्पष्ट
- यह तय करें कि आप लिस्टिंग गेन के लिए IPO में पैसा लगा रहे हैं या फिर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए.
- लिस्टिंग गेन बाजार के मूड पर निर्भर करता है.
- लॉन्ग टर्म निवेश कंपनी की ग्रोथ और काम पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:
EPF खाते में घर बैठे एड कर सकते हैं नॉमिनी की डिटेल, यह है पूरा प्रोसेस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement