आजकल के समय में हर समझदार व्यक्ति पैसे कमाने के साथ-साथ उसे सही जगह पर निवेश करने की प्लानिंग भी करता है. अगर स्मार्ट प्लानिंग के तहत निवेश ना किया जाए तो फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. आजकल सरकार भी लोगों को निवेश के लिए तरह -तरह के ऑप्शन दे रही है, जिसमें निवेश कर आप सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं लेकिन, EPF, SBI FD और PPF जैसी स्कीम्स में निवेश को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं. गौरतलब है कि EPF, SBI FD और PPF तीनों सरकारी स्कीम है जो मार्केट जोखिमों से दूर है.लेकिन, यह तीनों अलग-अलग रिटर्न इन्वेस्टर्स को देते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
EPF पर मिलता है इतना ब्याज
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है. अब पीएफ खाताधारकों को जमा पैसों पर 8.10 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. पहले इस खाते पर सरकार 8.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलता था.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर मिलता है इतना ब्याज
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर करता है. 2 से 3 साल के बीच की एफडी पर बैंक ग्राहकों को 5.20 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 3 से 5 साल की अवधि पर 5.45 प्रतिशत, 5 से 10 साल की अवधि पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर बैंक द्वारा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है. ध्यान रखें कि यह एफडी के रेट्स 2 करोड़ से कम राशि के लिए हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में मिलता है इतना ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सरकारी स्कीम है जिसमें आप निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग के आधार पर 7.10 प्रतिशत रिटर्न हासिल होता है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 7.40 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में आप 15 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. 3 साल बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. आप एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करें.
ये भी पढ़ें-
Indigo शुरू करेगा 150 रूट्स पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स, फटाफट चेक करें लिस्ट
Infrastructure Projects की लागत 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट