जीवन में कमाई के साथ-साथ सही निवेश का भी अपना महत्व है. बिना सही निवेश के आप फ्यूचर की प्लानिंग नहीं कर सकते हैं. बढ़ती महंगाई की साथ-साथ पैसों की वैल्यू कम हो रही है. ऐसे में भविष्य में पैसों का सही रिटर्न पाने के लिए पैसों का सही जगह निवेश करना बहुत जरूरी है. अगर आप भविष्य में रिटायरमेंट के समय आर्थिक रूप से मजबूत रहना चाहते हैं तो .इस लिए समय पर प्लानिंग करना बहुत आवश्यक है. अगर आप भी पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको लंबे समय के बाद एक मोटी रकम मिले तो इन ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको ऐसी स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको भविष्य में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सकें. वह प्लान्स हैं-


पब्लिक प्रोविडेंट फंड में करें निवेश
आजकल से समय में अगर आप लंबे समय के निवेश कर ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ पाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत के ब्याज दर कंपाउंडिंग के अनुसार मिलता है. इसके साथ ही आप इसमें कम से कम 500 की छोटी राशि से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की राशि का लाभ उठा सकती है. इसके साथ ही इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. इस स्कीम में आप 15 साल तक के निवेश कर सकते हैं.


पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में करें निवेश
रिटायरमेंट के बाद अगर आप किसी निवेश स्कीम की तलाश में हैं तो मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम आपके लिए बेहद सेफ और सुविधाजनक ऑप्शन है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 6.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिलाव से रिटर्न मिलता है. इस स्कीम के तहत आपको पैसे हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या एक साल पर एकमुश्त राशि के रूप में मिल सकते हैं.


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में करें निवेश
इस स्कीम को खास तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए ही बनाया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में अभी 7.4 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर 9 साल में आपके पैसे डबल हो जाएंगे.


म्यूचुअल फंड में करें निवेश
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आजकल लोग एसआईपी में निवेश कर लंबी अवधि के बाद करोड़ों का फंड इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों पर निर्भर करता है. इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के सलाह लेना बहुत जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


एक से अधिक Credit Card रखते हैं तो जरूर जान लें यह जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे आप!


आज करने वाले हैं यात्रा तो जरूर चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने किया 223 ट्रेनों को कैंसिल, कई को किया गया डायवर्ट