Investment Tip Option: अमीर बनने की चाह किसे नहीं होती है. हर निवेशक यह चाहता है कि वह अपने पैसे उन जगहों पर निवेश करें जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. इसके साथ ही निवेश करते वक्त टैक्स छूट (Tax Rebate) को लाभ भी मिले. इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं. ऐसे में सेफ निवेश (Safe Investment) जिसमें कम समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले ऐसे ऑप्शन की (Safe Returns Options) तलाश करना बहुत मुश्किल है. तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे कम समय में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.


म्यूचुअल फंड में करें निवेश
आजकल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना बहुत अच्छा ऑप्शन है. देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है SBI Mutual Fund. यह देश में करीब 100 से ज्यादा स्कीमें चलाती है. म्यूचुअल फंड से होने वाली कमाई कारण आजकल बहुत से लोग इसमें निवेश करके लाभ उठा रहे हैं. इसके द्वारा लोग शेयर बजार, गोल्ड और अन्य कमोडिटी में भी पैसे लगा रहे हैं. इसमें आप पांच, सात और दस साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग म्यूचुअल फंड. इससे होने वाली कमाई पर आपको इनकम टैक्स 80C (Income Tax 80 C Rebate) के तरह छूट मिलती है.


गोल्ड में करें निवेश
भारत में बहुत पुराने समय से लोग निवेश करते आ रहे हैं. आजकल गोल्ड में पेपर गोल्ड (Paper Gold), गोल्ड ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड आदि जैसे ऑप्शन्स मार्केट में आ गए हैं. इन सभी ऑपशन्स में किसी एक ऑप्शन का आप चुनाव कर सकते हैं. इसमें पैसे लगाना और निकालना बहुत आसान होता है. भविष्य में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ आपको इनकम टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Scheme) में करें निवेश
पोस्ट आफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आम जनता के लिए निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. यह आपको रिटर्न की गारंटी देता है. इसके साथ ही इसपर मिलने वाला ब्याज भी ज्यादा होता है. इसमें निवेश करने पर आपको 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है. सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.


नेशनल पेंशन सिस्टम में करें निवेश
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटायरमेंट प्लानिंग एक शानदार ऑप्शन है. इसमें निवेश से आपको भविष्य की किसी तरह की चिंता नहीं रहती है. इसमें निवेश पर आपको  एकमुश्त फंड या मंथली पेंशन के रूप में पैसे भी मिलते हैं. इसके साथ ही निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है.


पब्लिक प्रोविडेंट फंड में करें निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में निवेश करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसका खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. यह 15 साल के मच्योर होता है. इस खाते आप 500 रुपये से लेकर 1.5 सालाना जमा करा सकते हैं. इसके साथ ही आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से PPF अकाउंट पर ब्याज मिलता है. इसमें निवेश करने आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल आपको बना सकता है कंगाल, लग सकता है इतने करोड़ का जुर्माना


Shark Tank India: स्टार्ट-अप के लिए आसानी से मिलेंगे लाखों रुपये, Momo Mami को मिले पूरे 75 लाख, जानें कैसे?