कहते हैं कि जीवन में जितना कमाने का महत्व है उतना ही सेविंग का भी महत्व है. आजकल के समय में कमाने के साथ-साथ उसका सही जगह निवेश करना भी उतना ही जरूरी है. समय के साथ निवेश के तरीकों में भी काफी बदलाव आ गया है. एक समय था जब लोग केवल एलआईसी पॉलिस, पोस्ट ऑफिस बैंक एफडी या शेयर मार्केट में निवेश करते थें. लेकिन, अब पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है.


पिछले 10 से 15 सालों में म्यूचुअल फंड में लोगों ने जमकर निवेश किया है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि म्यूचुअल फंड सबसे कम जोखिमों वाले निवेश ऑप्शन में से एक है. इसके साथ ही यह बेहतर रिटर्न देने में भी मदद करता है. लेकिन, किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उसकी बारीकियों को समझना बहुत जरूरी है. कई बार लोग निवेश करते वक्त कुछ अहम बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. जिस कारण बाद में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ कॉमन गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त करते हैं. तो चलिए जानते हैं उन कॉमन गलतियों के बारे में-


निवेश करते न करें जल्दबाजी
किसी भी तरह का निवेश करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि जल्दबाजी आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन आता है. ऐसे में निवेश करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसमें लंबे समय के लिए निवेश करें. एक्सपर्ट्स के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त कम से कम 5 से 7 साल के निवेश ऑप्शन चुनना चाहिए. इससे यह भविष्य में आपको बेहतर रिटर्न के देने में मदद करता है.  


मंदी से घबराकर एसआईपी न रोके
बाजार में हमेशा उतार चढ़ाव का दौर चलता ही रहता है. ऐसे में कई बार Investor निवेश करने के कुछ दिन बाद बाजार की मंदी को देखकर घबरा जाते हैं. इसके बाद वह अपनी SIP रोक देते हैं. इस तरह की गलती न करें और मार्केट के ऊपर जाने का इंतजार करें. ध्यान रखें लंबे निवेश के बाद ही म्यूचुअल फंड आपको बेहतर रिटर्न देने में मदद करेगा. पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड के मिड और स्मॉल कैप में लोगों को 23 और 17 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है.


ऐसे में लोग बड़ी संख्या में इन निवेश ऑप्शन में निवेश करते हैं जिससे लोगों को बचना चाहिए. मिड और स्मॉल कैप में आप निवेश का फैसला मार्केट की स्थिति को देखते हुए ही लें. इसके साथ ही बाजार की सही समझ रखते हुए ही निवेश करें.


ये भी पढ़ें-


LIC की इस पॉलिसी को 100 साल के लिए खरीदे, छोटे निवेश पर मिलेंगे करीब 28 लाख रुपये


अब आधार कार्ड के जरिए कर सकेंगे UPI सर्विस के लिए रजिस्टर, डेबिट कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत