Best SIP Investment Plan: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे करोड़पति बनने की इच्छा न हो. लेकिन, आम आदमी के लिए यह सपना बहुत बड़ा लगता है. लेकिन, सही समय पर सही निवेश करके आप यह सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं. आजकल निवेश करने की कोई उम्र नहीं रह गई है. लोग छोटी उम्र में ही निवेश करके बड़े लाभ प्राप्त कर रहे हैं. अगर आप पहली बार किसी निवेश में हाथ आजमा रहे हैं तो म्यूचुअल फंड आपके के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस निवेश के द्वारा आप एकमुश्त निवेश (One Time Investment) या कुछ समय के दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) की मदद से भी निवेश कर सकते हैं. अगर आप कम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न (More Return less Investment) पाना चाहते हैं तो सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके लिए एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन (Best Options for Investment) हो सकता है. इसका चुनाव आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं.
60 साल की उम्र में बन सकते हैं 10 करोड़ के मालिक
आपको बता दें कि आप करोड़पति बनने का सपना छोटे निवेश से भी पूरा कर सकते हैं. इसके लिए हर समय बड़ा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप 20 साल की उम्र से ही हर दिन 20 रुपये का निवेश यानी महीने का 600 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 60 की उम्र के बाद 10 करोड़ का लाभ मिलेगा. तो चलिए आपको हम पूरी गणित समझाते हैं. आज कल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इसमें निवेश करने के लिए आप एसआईपी (SIP) का ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं. 20 साल की उम्र से ही आप हर दिन 20 रुपये यानी महीने का 600 रुपये एसआईपी में लगाएं.
ये है पूरा कैल्कुलेशन-
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वाले निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न मिला है. कुछ लोगों को 12 से 25 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है. 20 साल से शुरू हुई एसआईपी 60 तक 40 सालों की हो जाएगी. इसमें 480 महीने शामिल होंगे. ऐसे में करीब 40 साल बाद आपको 10 करोड़ तक का रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशक को कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. यह हर महीने की सुविधा होती है. ऐसे में छोटे निवेश पर बड़ा लाभ मिलता है.
कुल निवेश-2.88 लाख रुपये
सालाना रिटर्न-15%
सलाना SIP रिटर्न-20%
40 साल बाद का रिटर्न-10.21 करोड़
ये भी पढ़ें-