Investment Tips: अगर आप निवेश (investment) के किसी अच्छे ऑप्शन की तलाश में हैं तो डाक घर (post office) की स्कीमें इस काम के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इनमें जहां आपका पैसा सुरक्षित रहेगा वहीं आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा. डाकघर की कई स्कीमों में से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी को चुन सकते हैं. आज हम आपको PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
डाकघर की PPF स्कीम सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है. PPF का प्रबंधन केंद्र सरकार करती है इसलिए PPF खाते में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है. अगर आप इसमें रोज के करीब 70 रुपये जमा करते हैं तो लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. जानते हैं कैसे:-
- PPF में अगर हर महीने 2000 रुपये यानी रोज के करीब 70 रुपयेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे जमा करें तो एक साल में आप जमा कराएंगे 24000 रुपये.
- 15 साल तक हर वर्ष 24000 रु जमा कराने से आपकी कुल निवेश राशि होगी 3.60 लाख रुपये.
- PPF की मौजूदा ब्याज दर (1 फीसदी) के हिसाब से ब्याज मिलेगा 2,90,913 रुपये
- इस तरह आपको 15 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल राशि 6.50 लाख रुपये मिलेगी.
इस आधार पर की गई है गणना
- यह गणना यहां PPF की 1 फीसदी ब्याज दर के आधार पर की गई है जिसे पूरी अवधि के लिए माना गया है.
- ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है.
- हालांकि पिछली कई तिमाहियों से पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- अगर कोई PPF में निवेश करता है और ब्याज दरों में इजाफा होता है तो उसकी मैच्योरिटी राशि बढ़ जाएगा.
PPF खाते की खास बातें
- कोई भी भारतीय नागरिक PPF खाता खुलवा सकता है.
- PPF खाता नाबालिग के नाम से भी खुलवाया जा सकता है.
- PPF खाता खुलवाने के लिए कम से कम 500 रुपये की जरूरत होगी.
- PPF खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों की शाखाओं में भी खुलवाया जा सकता है.
- PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है लेकिन कुछ परिस्थितियों में पैसा इससे पहले निकालने की अनुमति है.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)
यह भी पढ़ें:
Mutual Fund: एक साल पहले इन 5 स्कीम में पैसा लगाने वाले रहे खुशकिस्मत, दोगुनी हो गई रकम
Share Market: शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर, सेंसेक्स 53500 और निफ्टी 16000 के पार पहुंचा