FD Interest Rates 2022 : अगर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर निवेश का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि किस सरकारी बैंक (Public Sector Bank) में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. आज सरकारी बैंक में एफडी करना देश में सबसे लोकप्रिय निवेश समझा जाता है. इसमें फिक्स्ड रिटर्न के साथ जोखिम बिलकुल भी नहीं है.

इन बैंको ने बढ़ाया बेसिस पॉइंट्स
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने एफडी पर 90 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. ऐसे ही बैंक ऑफ बडौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) ने आकर्षक ब्याज दरों के साथ स्पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Scheme) शुरू की हैं. 

7 से 7.25 फीसदी तक मिल रहा ब्याज 
आपको इन बैंको में निवेशक अपना पैसा जमा कर सकते है. आपको बता दें कि इसमें पैसे जमा करके आप 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज ले सकते है. साथ ही सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी स्कीम पर 7.5 से 7.75 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

RBI ने रेपो रेट में किया इजाफा 
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) मई से नवंबर तक लगभग 4 बार रेपो रेट में कुल 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है. जिसके बाद अब लोन लेना महंगा हो गया हैं. वही फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के निवेशकों को फायदा मिला है. पिछले कुछ महीनों में अधिकांश बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया हैं. इससे पेंशनर्स और सीनियर सिटीजंस को दोनों को ही लाभ मिला हैं.

कितना मिल रहा हैं ब्याज
आपको एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर (FD Interest Rate) को एक बार जरूर देख लेना चाहिए. कई बैंकों की ब्याज दरों की तुलना भी आप एक साथ कर सकते हैं. 

 

Bank Name 6 Months to 1 Year (%) 1 To 2 Years (%) 2 To 3 Years (%) 3 To 5 Years (%) 5 Years and Above (%)
State Bank of India 5.5 6.1 6.25 6.1 6.1
Bank of Baroda  4.65 5.5-5.75 5.55-6 5.65 5.65
Bank of India 4.6 5.75-6.3 5.75-7.25 6.25 5.75
Canara Bank  5.5 6.25-7 6.25 6.5 6.5
Central Bank of India 4.65-4.75 5.55-5.75 5.6-6.25 5.5 5.6
Indian Bank 4.5-4.75 6.1-6.3 6.5 6.4 6.4
Punjab National Bank 5.5 6.3-7 6.25 6.1 6.1
Bank of Maharashtra  5 5.4-5.7 5.5 5.5 5.5
Union Bank of India 4.40-5.25 6.3-7 6.7 6.7 6.7

 

ये भी पढ़ें 

Indian Railway: सिर्फ रेल मंत्रालय ही बढ़ा सकेगा टिकट के दाम, 50 की जगह अब ₹10 का हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, ये है वजह