Business Memes: राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक स्टॉक को होल्ड करूंगा, सोशल मीडिया पर धूम मचा रही इनवेस्टमेंट की यह रोचक सलाह
Rahul Gandhi: हिंदी बिजनेस चैनल के कार्यक्रम के दौरान एक इनवेस्टर ने ऐसी बात कही, जो सोशल मीडिया में तुरंत वायरल हो गई. अब लोग इस पर बड़े रोचक कमेंट कर रहे हैं.
Rahul Gandhi: सोशल मीडिया के आ जाने के बाद अब ऐसी-ऐसी रोचक घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं कि आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते एक हिंदी बिजनेस चैनल के कार्यक्रम के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ जिसकी धूम पूरे सोशल मीडिया में मची हुई है एक निवेश सलाहकार ने राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया कि लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई. अब इस क्लिप को लोग जगह-जगह शेयर कर रहे हैं.
Hilarious 😂 pic.twitter.com/5PqCWiihiF
— Finance Memes (@Qid_Memez) December 13, 2023
बोले- राहुल गांधी के पीएम बनने तक होल्ड कर सकता हूं स्टॉक
हिंदी बिजनेस चैनल जी बिजनेस के एक प्रोग्राम के दौरान लांग टर्म इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजी पर चर्चा के दौरान हंसी के फव्वारे फूट पड़े एक निवेशक से जब पूछा गया कि वह कब तक इस स्टॉक को होल्ड करना चाहते हैं इस पर उसने कहा कि जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक होल्ड कर सकता हूं. इसके बाद टीवी एंकर समेत कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे विभिन्न लोगों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.
स्टॉक्स बेचने पर दे रहा था सलाह
संदीप नाम के इस निवेशक ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर खरीदे थे. उन्होंने कहा कि मैंने यह शेयर 1260 रुपये में खरीदे थे. उन्होंने कहा कि मैं ये स्टॉक बेचने के लिए राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर सकता हूं. राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. इसलिए बिजनेस के लिए की गई इस टिप्पणी के कई राजनीतिक महत्त्व भी निकाले गए. कार्यक्रम में कई वित्त विशेषज्ञ भी मौजूद थे.
निवेशक की यह टिप्पणी बहुत जल्द हुई वायरल
निवेशक की यह टिप्पणी बहुत जल्दी वायरल हो गई. यह ‘राहुल गांधी पीएम होल्डिंग पीरियड’ के नाम से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने X पर कमेंट किया कि यह लांग टर्म इनवेस्टमेंट की नई परिभाषा बन गई है. एक अन्य यूजर ने संदीप के भरोसे को सलाम किया. किसी ने लिखा कि यह ट्रू लांग टर्म गोल्स हैं. इसे मैं वेल्थ क्रिएशन अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन कहूंगा. एक यूजर ने लिखा कि ब्रो की प्लानिंग बहुत लंबी है. एक अन्य ने लिखा कि वो बहुत लांग टाइम का इनवेस्टर है.
ये भी पढ़ें
Apple Company: फ्रांस-इटली से भी बड़ी हुई एप्पल, क्या भारत को भी पीछे छोड़ देगी?