शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सप्ताह का अंतिम दिन मौकों की भरमार लेकर आया है. आज से बाजार में चार कंपनियों के आईपीओ खुल गए हैं, जिससे निवेशकों को एक साथ पैसे कमाने के कई मौके खुल गए हैं. इन चारों आईपीओ में कंपनियां बाजार से 133.34 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही हैं. ये आईपीओ 16 जुलाई को बंद होने वाले हैं.
ऐलिया कमॉडिटीज आईपीओ (Aelea Commodities IPO)
कृषि उत्पादों का व्यापार करने वाली यह कंपनी आईपीओ से 51 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है. इस आईपीओ में 53.68 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 91 से 95 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं. यानी निवेशकों को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 1 लाख 14 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.
सती पॉली प्लास्ट आईपीओ (Sati Poly Plast IPO)
पैकेजिंग मटीरियल बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का साइज 17.36 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में भी सिर्फ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. कंपनी आईपीओ के जरिए 13.35 लाख नए शेयर जारी करेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 123-130 रुपये है और उसके एक लॉट में 1 हजार शेयर शामिल हैं. यानी इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 1 लाख 30 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.
प्राइजॉर विजटेक आईपीओ (Prizor Viztech IPO)
सीसीटीवी समेत सिक्योरिटी एंड सर्विलांस सॉल्युशंस बनाने वाली कंपनी आईपीओ से 25.15 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस आईपीओ में भी ऑफर फोर सेल नहीं है. इस आईपीओ में लगभग 29 लाख नए शेयर जारी होने जा रहे हैं. कंपनी ने प्राइस बैंड 82 रुपये से 87 रुपये तय किया है. आईपीओ के हर लॉट में 1600 शेयर शामिल हैं. इस तरह बोली लगाने के लिए कम से कम 1 लाख 39 हजार 200 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.
थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ (Three M Paper Boards IPO)
रिसाइकल किए गए पेपर से डुप्लेक्स बोर्ड बनाने वाली कंपनी आईपीओ से 39.83 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. इस आईपीओ में 57.72 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं. आईपीओ के एक लॉट में 2 हजार शेयर हैं, जबकि उनका प्राइस बैंड 67 से 69 रुपये प्रति शेयर है. यानी इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1 लाख 38 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें:बजट के बाद महंगी होंगी दवाएं? हेल्थकेयर सेक्टर को मोदी सरकार से ये उम्मीदें