Reliance-Jio Financial Services Shares: अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर पाना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल बुधवार 19 जुलाई 2023 का दिन बचा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया हुआ है. यानि जिस भी निवेशक के पास 19 जुलाई तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे केवल उन्हें ही जियो फाइनेंशियल का शेयर मिलेगा.

  


19 जुलाई को जिस भी निवेशक के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर होंगे उन्हें उतना ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मिलेगा. डिमर्जर स्कीम के प्लान के मुताबिक निवेशकों को हर एक रिलायंस के शेयर के बदले में एक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मिलेगा. यानि जो भी निवेशक जियो फिन का शेयर चाहते हैं उनके पास एक दिन का समय और बचा है. 


जब से डिमर्जर के रिकॉर्ड डेट का ऐलान हुआ है रिलायंस के शेयर खरीदने की होड़ बाजार में है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में भी रिलायंस के शेयर में 0.85 फीसदी का उछाल देखा गया और स्टॉक 2800 रुपये के ऊपर 2820 रुपये पर क्लोज हुआ है. वैसे दिन में स्टॉक ने 2837 रुपये का हाई भी बनाया था जो एक साल का उच्चतम लेवल है. 


20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए विशेष प्री-ओपन सेशन आयोजित करेगा. इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का डीमर्जर किया जाएगा और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर किया जाएगा. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी 50 का ही हिस्सा होगा. यानि निफ्टी में 20 जुलाई को 50 नहीं बल्कि 51 शेयर ट्रेड करेंगे.   


औपचारिक लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल निफ्टी से अलग हो जाएगा. माना जा रहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की तारीख की घोषणा कर सकते हैं. बाजार में कयास लगाया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के पहले हफ्ते में लिस्टिंग कंपनी की कराई जा सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Sahara Refund Portal: पहली बार में मिलेंगे 10 हजार रुपये, सहारा में पैसा फंसाने वालों के लिए अमित शाह ने शुरू की बड़ी सुविधा, समझिए प्रॉसेस