Stock Market: शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) में अक्टूबर में 5,215 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह लगातार आठवां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड को शुद्ध निवेश मिला है. हालांकि, सितंबर की तुलना में इस आंकड़े में कमी आई है.
सितंबर में 8,677 करोड़ का मिला निवेश
सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,677 करोड़ रुपये का निवेश मिला था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
निवेश से कतरा रहे निवेशक
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निवेश प्रवाह में कमी की वजह संभवत: निवेशकों की मुनाफावसूली है, क्योंकि बाजार अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी कुछ निवेशक अभी बाजार में निवेश से कतरा रहे हैं.’’
23,500 करोड़ रुपये निकाले
म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा प्रदान करने वाले मंच रिसर्च इन्वेस्टिका के शोध प्रबंधक अक्षत गर्ग ने भी कहा कि शुद्ध प्रवाह में कमी की वजह मुनाफावसूली है. मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘व्यापक रूप से शेयरों में निवेश सकारात्मक है. हालांकि, इसी के साथ मुनाफावसूली भी देखने को मिली है. लोगों ने 23,500 करोड़ रुपये निकाले हैं.’’
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: रेलवे ने 26 फरवरी तक इन सभी ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट