Reliance Industries Stock Price: शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्र से देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने की निवेशकों मे होड़ मची है. शनिवार 8 जुलाई 2023 को रिलायंस ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा की. और इस हफ्ते बाजार में रिलायंस के शेयर खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े.
डिमर्जर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा से पहले शुक्रवार 7 जुलाई को रिलायंस का स्टॉक 2633 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन पिछले दो दिनों में शेयर में करीब 132 रुपये या 5.01 फीसदी का उछाल आ चुका है. और मंगलवार को शेयर 2765 रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है. रिलायंस के शेयर में ट्रेडिंग के वॉल्यूम में 3 गुना से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जो डिमर्जर स्कीम की घोषणा की है उसके मुताबिक 20 जुलाई, 2023 को डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. 19 जुलाई, 2023 तक जिस भी निवेशक के पास रिलायंस के शेयर होंगे उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर एक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मिलेगा. निवेशकों के पास इस डिमर्जर का लाभ उठाने के लिए 19 जुलाई तक का समय है. जियो फाइनैंशियल का शेयर हासिल करने के लिए निवेशक 19 जुलाई तक रिलायंस का शेयर खरीद सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दिवाली से पहले सितंबर महीने में जियो फाइनेंशियल के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग करा सकते हैं. जिसकी रूपरेखा कंपनी के एजीएम में घोषित की जा सकती है. हालांकि एजीएम की तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नेटवर्थ में रिलायंस के शेयर्स की 90 फीसदी हिस्सेदारी इसके चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का बुक वैल्यू 190 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज हाउसेज को उम्मीद है कि निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है. ऐसे मे माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की मांग मे तेजी जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें