Share Market Crash: शेयर बाजार की आज की गिरावट में निवेशकों को जबरदस्त झटका लगा है और उनकी कई लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटने से निवेशकों की 7.59 लाख करोड़ रुपये की कमाई साफ हो गई है. निवेशकों की वैल्थ घटकर आज 248.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है जो कल 255.68 करोड़ रुपये पर रही थी. इस तरह निवेशकों की वैल्थ में 7.59 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
रूस-यूक्रेन की लड़ाई से शेयर बाजार धड़ाम
आज घरेलू बाजार में निवेशकों ने ओपनिंग के कुछ ही मिनटों में 7.5 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया. इस खबर की टाइमिंग एकदम बाजार खुलने के आसपास की रही और इसका असर शेयर बाजार पर जबरदस्त गिरावट के रूप में देखा गया.
गिरने वाले शेयर्स
टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल रहे. सेंसेक्स में 3.96 फीसदी की बड़ी गिरावट शुरुआत में ही आ गई थी. सेंसेक्स के सभी वर्ग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स टूटे
बीएसई के सभी 19 सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के चलते लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई बैंक 1108 अंक टूटकर 41,812 पर आ गया था और बीएसई आईटी इंडेक्स 916 पॉइंट की गिरावट के साथ 32,963 पर आ गया था.
शुरुआती मिनटों में बाजार टूटा
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली और घबराहट के सेंटीमेंट से लाल निशान अभी भी छाया हुआ है. ओपनिंग के समय निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. बैंक निफ्टी करीब 1000 अंक टूटकर 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36422 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
इंट्राडे में 2000 अंकों से ज्यादा गिरा बाजार
आज बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 2,020.90 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 55,211.16 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी 594.40 अंक यानी 3.48 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 16,468 पर ट्रेड देखा जा रहा था.
बाजार की ओपनिंग निगेटिव रही
शेयर बाजार की ओपनिंग में ही 1800 अंकों की गिरावट सेंसेक्स में देखी गई और निफ्टी 514 अंकों की गिरावट के साथ खुला था.
ये भी पढ़ें