IPO:  शेयर बाजार में एक बार फिर बहार है और रौनक लौटने लगी है. इक्विटी निवेशकों का भरोसा बहाल होने लगा है और अधिक कमाई की उम्मीद जगने लगी है. इसी का नतीजा है कि शुक्रवार तक समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में निवेशकों ने तीन आईपीओ के लिए दो लाख 22 हजार करोड़ की बोली लगाने की पेशकश की है. निवेशकों ने मोबिक्विक के शेयर 119 गुना, विशाल मेगामार्ट के 27 गुना और साई लाइफ के 10.3 गुना शेयर खरीदने के इरादे जताए हैं. 


क्या खत्म हो गया कमजोर लिस्टिंग का दौर


आईपीओ के प्रति निवेशकों के रुझान को देखते हुए लग रहा है कि कमजोर लिस्टिंग के बुरे ख्वाब अब खत्म हो सकते हैं. शेयर खऱीदने की पेशकश का खराब दौर भी अब चला गया है. तीनों आईपीओ ने कुल मिलाकर 11 हजार 600 करोड से अधिक की राशि जुटाई है. फार्मा दिग्गज साई लाइफ साइंसेज के लिए 22 हजार करोड़ से अधिक की बोली लगी है. इसी तरह डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मोबिक्विक सिस्टम के शेयर 119 गुना अधिक खरीदने की पेशकश के साथ ही 39 हजार 542 करोड़ रुपये की बोली मिली है. वहीं 27.3 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाली फैशन रिटेलर कंपनी विशाल मेगामार्ट के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ की बोली लगी है. अक्टूबर-नवंबर में आए अधिकतर आईपीओ के खराब नतीजे के बाद इन तीनों आईपीओ के प्रदर्शन ने बाजार की उम्मीद जगा दी है. सितंबर में निफ्टी 50 इंडेक्स में रिकॉर्ड ऊंचाई से 10 फीसदी नीचे गिरने के बावजूद इन आईपीओ पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा है.


किनारे पड़ी कंपनियों में भी जगा उत्साह


तीनों आईपीओ के अच्छे प्रदर्शन के कारण शेयर बाजार के किनारे पड़ी कंपनियों में भी उत्साह जगा है. नवंबर के निचले स्तरों से बाजार में आई तेज उछाल के बाद आशा का संचार हुआ है. निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले महीने के निचले स्तरों से 6 प्रतिशत तक चढ़ा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पलटे रुझान से भी शेयर बाजार को ताकत मिली है.


ये भी पढ़ें:


Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास