Investors Wealth Loss: शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सत्र में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है. जिसके चलते निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. बाजार में दो दिनों के कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 6.47 लाख करोड़ रुपये की सेंध लग गई. 


दो दिनों के गिरावट में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटलाईजेशन 6.47 लाख करोड़ घटकर 271.76 लाख करोड़ रुपये से घटकर 265.29  लाख करोड़ रुपये पर आ गया. दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1300 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है. शुक्रवार को सेंसेक्स में 714 अंकों की गिरावट देखी गई थी वहीं सोमवार को 617 अंकों की गिरावट देखी गई. 


सोमवार को टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. टाटा स्टील के शेयर्स 4.47 फीसदी फिसलकर 1220 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा टाइटन, एलएंडटी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक, डॉ रेड्डी, एमएंडएम, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, पॉवरग्रिड समेत कई शेयर्स में आज गिरावट हावी रही है. बाजार में गिरावट की मार छोटे और मझोले कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा है. सबसे बड़ी गिरावट आईटी सेक्टर में देखी गई. 


दुनियाभर के बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में गिरावट रही. कंपनियों के नतीजों से बाजार निराश है. वहीं बढ़ती महंगाई, ईंधन की बढ़ती कीमत, रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का लंबा खींचना और कोरोना वायरस के चलते चीन में लगे लॉकडाउन ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Palm Oil Prices: और बढ़ सकते हैं खाने के तेल के दाम, इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का लिया फैसला


ICICI Bank Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेज ICICI Bank के शेयर को लेकर हैं बुलिश, 45% रिटर्न देने की कर रहे भविष्यवाणी