Investors Wealth & Market Cap Data: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तेजी देखने को मिली और ये फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बाजार में तेज उछाल से स्टॉक मार्केट इंवेस्टर्स की वेल्थ सुबह ट्रेडिंग ओपन होने के एक घंटे के भीतर ही 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. ओपनिंग घंटे में ही सवा दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप बढ़ने से बाजार के लिए निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बुधवार को निवेशकों की वेल्थ अभी तक 2.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज सुबह 12 बजे संयुक्त रूप से 348.89 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. कल यह 346.47 लाख करोड़ पर था. विदेशी और देशी निवेशकों के दम पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट इस लेवल पर आ चुका है.
शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड लेवल जानें
बीएसई के सेंसेक्स ने 69,673.83 के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया और निफ्टी भी 20,958.65 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. ये शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड लेवल हैं. इनके बाद अब निफ्टी के 21000 और सेंसेक्स के 70,000 पर जाने की उम्मीद है और ये स्तर जल्द आएंगे ऐसा माना जा रहा है. मार्केट एनालिस्ट में से कुछ मानते हैं कि ये 21 हजार और 70 हजार का लेवल इसी हफ्ते या अगले हफ्ते में देखा जा सकता है.
दोपहर 12 बजे शेयर बाजार की तस्वीर
बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 300.26 अंकों या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 69,596 पर था और एनएसई का निफ्टी 70.65 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 20,925 पर ट्रेड कर रहा था.
क्या कहते हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी सेलिंग स्ट्रेटजी को पलट दिया है और पिछले सात दिन से लगातार खरीदार बने हुए हैं. यह रुख भारतीय बाजार में उनके भरोसे को दिखा रहा है. एफआईआई के लगातार कैपिटल इंफ्यूजन से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने में मदद मिली. इससे इंवेस्टर्स की कमाई बढ़ी है.
पिछले हफ्ते बीएसई-एनएसई ने बनाया मार्केट कैप का रिकॉर्ड
पिछले हफ्ते ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर के पार गया था. बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन या बाजार मूल्यांकन पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. 29 नवंबर को ये आंकड़ा आया और इसके 2 दिन बाद एनएसई ने भी ये लेवल छू लिया. एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते शुक्रवार ( 1 दिसबंर) को पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था.
आज बीएसई सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
ओपनिंग घंटों में सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.70 फीसदी बढ़त रही. वहीं आईटी जाइंट कंपनी विप्रो में 1.43 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.36 फीसदी और एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया में 1.27 फीसदी की तेजी देखी गई. इनके अलावा सेंसेक्स के दूसरे टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी मुनाफे के साथ दिखाई दे रहे थे.
ये भी पढ़ें