Investors Wealth: शेयर बाजार में लौटी रौनक तो 5 दिनों में 22 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति
BSE Market Capitalisation: पांच दिनों के कारोबारी सत्र में 22.12 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 413.30 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.

Stock Market Update: सितंबर 2024 के आखिरी हफ्ते के बाद से भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह महीने से जारी गिरावट के बाद ये पहला हफ्ता जिसमें भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. पांच दिनों के कारोबारी सत्र में पांचों ही दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में 4 फीसदी के उछाल के साथ 77000 अंकों के करीब बंद होने में कामयाब रहा है तो निवेशकों की संपत्ति में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इस हफ्ते पांचों सेशन में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार के दोनों ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी रही. पर साथ में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गई और एक बार फिर मिड कैप स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेशकों ने भारी खरीदारी की. इसका नतीजा है कि इस हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
13 मार्च को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तब बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 391.18 लाख करोड़ रुपये रहा था. लेकिन तीन दिनों की छुट्टी के बाद 17 मार्च को बाजार खुला तो उसके बाद से ही लगातार तेजी रही. और पांच दिनों के कारोबारी सत्र में 22.12 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 413.30 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
आपको बता दें सितंबर 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने जब ऑलटाइम हाई को छूआ था तब मार्केट कैपिटलाइजेशन 480 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा था. बाजार में गिरावट और खासतौर से विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते मार्केटकैप घटकर 390 लाख करोड़ रुपये तक नीचे जा फिसला. इस गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 90 लाख करोड़ के करीब नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन विदेशी निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजारों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है तो निवेशकों की संपत्ति में भी बढ़ोतरी आ रही है.
ये भी पढ़ें:
क्या डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से महंगा हो जाएगा iPhone, 2 अप्रैल से लागू होगा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

