Market Capitalization: शेयर बाजार में इस हफ्ते शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 7.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
BSE Market Capitalization: पांच दिनों में चार दिन बाजार के हरे निशान में ट्रेड करने के चलते निवेशकों की संपत्ति में इस हफ्ते 7.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है.
Investors Wealth Increases: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए ये हफ्ता बेहद राहत भरा रहा है. लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से भारतीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. तो इस हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में चार दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स 54,000 तो निफ्टी 16,000 के आंकड़े को पार कर गया है. सेंसेक्स में इस हफ्ते करीब 1600 को निफ्टी में 470 अंकों की तेजी देखी गई. ऐसे में बाजार में आई तेजी के चलते इस हफ्ते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा गया.
7.5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
पांच दिनों में चार दिन बाजार के हरे निशान में ट्रेड करने के चलते निवेशकों की संपत्ति में इस हफ्ते 7.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है. शुक्रवार को बाजार बंद होने पर मुबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 251.59 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जबकि बीते हफ्ते मार्केट कैपटलाईजेशन 244 लाख करोड़ रुपये के करीब था. बाजार के लिए इस हफ्ते अच्छी बात ये रही सभी सेक्टरोल इंडेक्सों में इस हफ्ते तेजी देखी गई.
अगले हफ्ते तिमाही नतीजों पर नजर
बहरहाल बाजार के लिए आने वाला हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण है. टीसीएस के नतीजों के ऐलान के साथ कंपनियों के तिमाही नतीजें के आने की शुरुआत हो चुकी है. अगले हफ्ते इंफोसिस समेत कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे. अगले हफ्ते खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा घोषित किया जाएगा जिसपर बाजार की नजर नही रहेगी. कमोडिटी दामों में गिरावट से बाजार राहत की सांस ले रहे हैं. क्योंकि इससे महंगाई के कम होने की उम्मीद है तो ऐसे में ब्याज दरों के महंगे होने का खतरा टल सकता है.
ये भी पढ़ें