Market Capitalization: शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी बनी हुई है तो एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय से शेयर बाजार में जबरदस्त ला दिया. पिछले एक महीने से भी कम समय में शेयर बाजार के निचले स्तरों शानदार वापसी के चलते निवेशकों की संपत्ति में में 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. 


30 लाख करोड़ संपत्ति बढ़ी निवेशकों की
रूस यूक्रेन युद्ध और कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में उछाल के चलते 8 मार्च को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 52,260 के निचले स्तरों तक जा लुढ़का था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,671 अंकों तक जा गिरा था. लेकिन एक महीने से कम समय में 4 अप्रैल को सेंसेक्स 60,000 के आंकड़े को पार कर गया तो निफ्टी 18,000 के आंकड़े के ऊपर जाकर बंद हुआ है. 7 मार्च 2022 को बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 241.1 लाख करोड़ तक जा गिरा था जो सोमवार 4 अप्रैल 2022 को 272 लाख करोड़ रुपये के ऊपर जाकर बंद हुआ है यानि महज एक महीने के भीतर शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 30 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.   


बनी रह सकती है बाजार में तेजी
आपको बता दें 19 जनवरी 2022 के बार फिर से निफ्टी 18,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. निफ्टी का लाइफटाईम हाई 18,604 है जबकि सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 62,245 का आंकड़ा है. बहरहाल कोरोना संक्रमण के ठंडा पड़ने और रूस यूक्रेम के बीच समझौते के आसार के चलते भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी जारी रहने की उम्मीद है जिसके बाद निवेशकों की संपत्ति और बढ़ सकती है. 


ये भी पढ़ें


Market Capitalization: TCS को पछाड़ HDFC - HDFC Bank मार्केट कैप के लिहाज से बनी शेयर बाजार की दूसरी बड़ी लिस्टेड कंपनी!


GST On Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट घटाने के अनुरोध को जीएसटी काउंसिल ने ठुकराया, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी