ATF Price Cut: हवाई ईंधन हुआ सस्ता, आज इतने कम हो गए ATF के रेट, क्या कम होंगे फ्लाइट के किराए!
ATF Price Cut Today 1st June 2022: देश में एटीएफ के दाम में आज 5 फीसदी की कटौती हुई है और ये इस साल की पहली कटौती है. एटीएफ के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे और आज इसके दाम में कटौती से राहत मिलेगी.
![ATF Price Cut: हवाई ईंधन हुआ सस्ता, आज इतने कम हो गए ATF के रेट, क्या कम होंगे फ्लाइट के किराए! IOCL cut price of ATF in Delhi by 1.3 percent to rupees 1.21 lakh per kiloliter ATF Price Cut: हवाई ईंधन हुआ सस्ता, आज इतने कम हो गए ATF के रेट, क्या कम होंगे फ्लाइट के किराए!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/166193e7184c3780d51a4d75ae5ab315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ATF Price Reduced: देश में हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के दाम रिकॉर्ड महंगे स्तर पर बने हुए हैं और आज इनके दामों पर राहत की खबर आई है. इस साल हवाई ईंधन या जेट फ्यूल (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के दाम में पहली बार कटौती की गई है और ये सस्ते हुए हैं. आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने एटीएफ के दाम में 1.3 फीसदी की कटौती की है और ये 1.23 लाख किलोलीटर से घटकर 1.21 लाख किलोलीटर पर आ गए हैं.
हर 15 दिनों पर होती है दामों की समीक्षा
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इस वर्ष 1 जनवरी के बाद से हवाई ईंधन 62 फीसदी के करीब महंगा हो चुका था और आज हुई कटौती इस साल की पहली कटौती है. बता दें कि इससे पिछली बार यानी 16 मई को जेट फ्यूल के दाम में 5 फीसदी का इजाफा किया गया था जिसके बाद इसके दाम बढ़कर 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए थे.
आज कितने घटे दाम
आज एटीएफ के दाम में 5 फीसदी या करीब 1564 रुपये की कटौती हुई है और इसके बाद 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर दिल्ली में दाम 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. दिल्ली में एटीएफ के दाम 1563.97 रुपये प्रति लीटर या 1564 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है.
जानें देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में ATF के दाम
दिल्ली- 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर
मुंबई- 1,20,306.99 रुपये प्रति किलोलीटर
कोलकाता- 1,26,360.98 रुपये प्रति किलोलीटर
चेन्नई- 1,25,725.36 रुपये प्रति किलोलीटर
16 मई को कितने बढ़े थे दाम
एटीएफ के दाम में 16 मई 2022 को 5 फीसदी या 1688 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा हुआ था जिसके बाद दिल्ली में इसके रेट 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए थे.
ये भी पढ़ें
Gold Price Update: सोने के दाम आज सपाट, चांदी में आई भारी गिरावट-जानें लेटेस्ट रेट्स
Stock Market Opening: शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी पर शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)