Petrol Diesel Price Latest Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) अभी भी 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब फिलहाल ट्रेड कर रहा है. कच्चा तेल लगातार 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है लेकिन 6 अप्रैल के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ( OIl Marketing Companies) ने पेट्रोल डीजल ( Petrol-Diesel) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जिसके चलते तीनों सरकारी तेल कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों सरकारी तेल कंपनियों को लागत से कम दामों पर पेट्रोल डीजल बेचने के चलते अप्रैल से जून तिमाही में करीब 10,700 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. 


12 से 14 रुपये प्रति लीटर का हो रहा नुकसान
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीाई सिक्योरिटिज ( ICICI Securities) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तीनों सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल ( Indian Oil), भारत पेट्रोलियम ( BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL)  को पेट्रोल डीजल बेचने पर 12 से 14 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है. इन तीनों कंपनियों का देश में रिटेल बाजार में पेट्रोल डीजल बेचने पर 90 फीसदी बाजार पर कब्जा है. दरअसल तीनों सरकारी तेल कंपनियां जल्द ही 2022-23 के पहली तिमाही के लिए अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी. जिसमें ये बताया जा सकता है कि लागत से कम दाम पर पेट्रोल डीजल बेचने पर उन्हें कितना नुकसान हो रहा है.  


6 अप्रैल से पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं 
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने बाद 22 मार्च, 2022 से लेकर 6 अप्रैल तक सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 10 रुपये पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. लेकिन महंगे ईंधन का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा. महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई तो कंपनियों ने ट्रांसपोर्टेशन लागत बढ़ने के चलते अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए.  अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर जा पहुंचा नतीजा आरबीआई को दो बार रेपो रेट बढ़ाना पड़ा. इसके बाद केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर एक्साइज रेट घटाने का फैसला किया जिससे आम लोगों को महंगाई से राहत दी जा सके. लेकिन तेल कंपनियों को इससे कोई राहत नहीं मिली है. उन्हें ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने के बावजूद लागत से कम दाम पर पेट्रोल डीजल बेचना पड़ रहा है.   


ये भी पढ़ें


7th Pay Commission: DA Hike से पहले केंद्र सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, जानें डिटेल्स


Bharti Airtel Share Crash: जानिए किस डर से भारती एयरटेल के शेयर में आई जोरदार गिरावट