सस्ते हो सकते हैं आईपैड और मैकबुक, ऐपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का इरादा
एशिया में चीन के बाद भारत ऐपल का सबसे बड़ा बाजार है. यहां उसे अब अच्छा रेस्पॉन्स मिल रही है. इस वजह से वह भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है.
![सस्ते हो सकते हैं आईपैड और मैकबुक, ऐपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का इरादा IPad, Macbook and Airpod Price may reduce, Apple to increase local manufacturing in India सस्ते हो सकते हैं आईपैड और मैकबुक, ऐपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का इरादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07044520/Apple-iPhone-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में जल्द ही ऐपल के प्रोडक्ट आईपैड और मैकबुक सस्ते हो सकते हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में वर्क फ्रॉम होम ने एपल के इन प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाई है. एशिया में चीन के बाद भारत ऐपल का सबसे बड़ा मार्केट है और यहां वह लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा वह यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर दे रही है. ऐपल चाहती है कि इसके प्रोडक्ट में लोकल कंपोनेंट का ज्यादा इस्तेमाल हो. इसलिए वह भारत में आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड बनाने पर जोर दे रही है.
अपने ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है ऐपल कंपनी अपने ज्यादातर ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है. इससे उसे यहां मैन्यूफैक्चरिंग में काफी सुविधा होगा. ऐपल का इरादा भारत को अपने मार्केट के लिए एक्सपोर्ट हब भी बनाना है. इसका एक फायदा यह भी होगा कि भारत में अब मैकबुक, आईपैड और एयरपॉड सस्ते हो जाएंगे. ऐपल ने आईफोन, आईपैड, मैकबुक के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग चीन से बाहर करने की रणनीति पर जोर दिया है. ऐपल भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.
सस्ता 5G फोन ला रही ऐपल ऐपल जल्द ही अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी iPhone SE Plus अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. इसकी कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने iPhone SE (2020) लॉन्च किया था.
CNG हो सकती है सस्ती, पीएम के ऐलान के बाद नेचुरल गैस के GST दायरे में आने की उम्मीद बढ़ी
ग्रे-मार्केट में रेलटेल के अनलिस्टेड शेयरों के दाम गिरे, जानिए क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)