इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी एप्पल की नई पेशकश आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे मिनटों में इसकी खरीदारी कर सकते हैं. आपको ऑर्डर करने के बाद सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी मिल जाएगी.
ब्लिंकिट और बिग बास्केट की ऑफरिंग
दरअसल क्विक कॉमर्स सेगमेंट में काम कर रही ई-कॉमर्स कंपनियों ने आईफोन के ग्राहकों को देखते हुए इसकी क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है. अभी जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट और टाटा समूह की बिग बास्केट ने इसकी शुरुआत की है. इस सर्विस के तहत देश के कई प्रमुख शहरों के ग्राहक घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं.
इन शहरों में शुरू हुई सुविधा
बिग बास्केट ने 10 मिनट में आईफोन 16 सर्विस की शुरुआत आज शुक्रवार से की है. बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोग आज से बिग बास्केट पर आईफोन 16 ऑर्डर कर सकते हैं और सिर्फ 10 मिनट में अपने घर में उसकी डिलीवरी पा सकते हैं. बिग बास्केट ने इसके लिए टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा के साथ पार्टनरशिप की है.
इन प्रोडक्ट भी मिलेगी क्विक डिलीवरी
बिग बास्केट पर ग्राहक आईफोन 16 के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं और चंद मिनटों में उनकी डिलीवरी पा सकते हैं. उनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्लेस्टेशन कंसोल, माइक्रोवेव जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं. बिग बास्केट क्विक कॉमर्स ऑफरिंग का लगातार विस्तार कर रही है. विस्तार की योजना के तहत क्विक कॉमर्स का दायरा ज्यादा प्रोडक्ट और ज्यादा पिन कोड तक बढ़ाया जा रहा है.
ब्लिंकिट ने भी कर दी शुरुआत
इसी तरह ब्लिंकिट ने भी 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी सूचना अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप अलर्ट भेजकर दी है. ब्लिंकिट ने भी इसकी शुरुआत आज से की है. यानी ग्राहक बिग बास्केट के अलावा ब्लिंकिट पर भी आज से सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने भी एक्स पर इसकी पुष्टि की है.
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहक 21 सितंबर से आईफोन 16 ऑर्डर कर सकते हैं. ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आईफोन 16 की डिलीवरी करने में 1 से 2 दिन का समय ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जोमैटो-स्विगी को मिलेगा तगड़ा कंपटीशन, अमेजन ने शुरू कर दी क्विक कॉमर्स में उतरने की तैयारी