IPL Valuation: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. खेल जगत के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आई है. इसका कुल वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका है और इसने Decacorn का रुतबा हासिल कर लिया है. इतनी जल्दी इस मुकाम पर आ पाना किसी भी स्टार्टअप के लिए एक सपना हो सकता है लेकिन आईपीएल के मामले में ऐसा नहीं है. इसने अपने मुकम्मल होने के 15 साल के अंदर ही 10.9 अरब डॉलर का इकोसिस्टम बना लिया है जो कोई साधारण बात नहीं है.
डीएंडपी एडवाइजरी ने जारी की रिपोर्ट
दरअसल डीएंडपी एडवाइजरी नाम की कंसल्टिंग फर्म ने ये रिसर्च की है और बताया है कि आईपीएल का जो वैल्यूएशन साल 2020 में 6.2 अरब डॉलर का था वो साल 2022 तक आते आते 75 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10.9 अरब डॉलर पर आ चुका है. केवल दो साल में 75 फीसदी ग्रोथ अपने वैल्यूएशन में जोड़ लेना खेलों के इतिहास में बहुत कम देखने को मिला है. इसके बाद इसे Decacorn का खिताब मिल गया है यानी ऐसा बिजनेस जिसका वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया हो. डीएंडपी एडवाइजरी ने बियॉन्ड 22 यार्ड्स यानी 'Beyond 22 Yards' नाम की अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है.
रुपये में IPL ने और भी ज्यादा ग्रोथ हासिल की
जहां यूएस डॉलर के रूप में आईपीएल ने 75 फीसदी की ग्रोथ 2 साल में दिखाई वहीं रुपये में देखा जाए तो इसमें 90 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने का आंकड़ा देखा जा रहा है.
सतत करेंसी के आधार पर इसकी ग्रोथ देखी जाए तो ये 12 अरब डॉलर के पास आ गई है. हालांकि करेंसी की गिरावट के कारण डॉलर के सामने इसकी कुल वैल्यू में करीब 10-12 फीसदी की गिरावट देखी गई जो आईपीएल मीडिया राइट्स के रूप में इस साल देखी गई है. डीएंडपी इंडिया एडवाइजरी सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर संतोष एन का ये कहना है.
अगले 5 सालों के लिए आईपीएल राइट्स की नीलामी हुई
इस साल हुए आईपीएल के मीडिया राइट्स के ऑक्शन में टीवी राइट्स डिज्नी स्टार को 23,575 करोड़ रुपये में मिले और वॉयकॉम18 को डिजिटल राइट्स मिले जिसके लिए उन्होंने 23,758 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके अलावा आईपीएल की कुल वैल्यूएशन में अगले साइकिल में 74 की बजाए 94 मैच होंगे जिसके ऊंचे टिकट रेट्स, केंद्रीय स्पॉन्सरशिप सौदे और अन्य राजस्व के रूप में BCCI को भारी कमाई होगी. अगले 5 सालों यानी 2023 से 2027 के लिए ये मीडिया राइट्स बेचे गए हैं.
ये भी पढ़ें
Budget Expectations: एमएसएमई सेक्टर को बजट से हैं ये अपेक्षाएं, 2023 के लिए भी बनी हैं ये उम्मीदें